हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद सम्भल की जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की माह अप्रेल की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन दिनाँक 15/06/2022 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, बहजोई, में किया गया।
मासिक समीक्षा बैठक में मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं/ कार्यक्रमों की भौतिक व वित्तीय समीक्षा विस्तृत रूप से की गई।
टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने सीएमओ को दिए निर्देश जिसमें उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत कराना एवम् छूटे हुए बच्चों और लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
आरसीएच डाटा फीडिंग का कार्य समय से पूर्ण कराया जाए।
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान कराया जाए जिसका लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्ति नहीं होगी उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। 95% जननी सुरक्षा योजना में कम भुगतान पर संबंधित का वेतन रोका जाए।
मंत्रा एप्लीकेशन पर शत प्रतिशत फीडिंग कराई जाए।
14 से 21 जून तक योग सप्ताह प्रत्येक सामूदायिक स्वास्थ केंद्र पर मनाया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्तर से सभी एमओआईसी को निर्देशित करें की जनपद में एक विशेष अभियान चलाकर कॉविड वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण किया जाए। 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण में आंगनबाड़ियों का सहयोग रहे साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि शिक्षकों द्वारा कोविड टिकाकरण के छूटे हुए लाभार्थियों को ड्यू लिस्ट के अनुसार कॉलिंग कराना सुनिश्चित करें साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पेंशन योजना के लाभार्थियों को तभी पेंशन प्रदान की जाएं जब उनके द्वारा कोविड टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिखाया जाए। कोविड टीकाकरण में जुनावई ब्लॉक की अत्यन्त खराब प्रगति पर नाराज़गी जाहिर करते हुए बीसीपीएम का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए साथ ही सीएमओ को भी निर्देशित किया कि अपने स्तर से जुनावई ब्लॉक जाकर जुनावई का विश्लेषण करें।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिया जाए साथ ही करेक्शन क्यू पर विशेष ध्यान दिया जाए।
आयुष्मान गोल्डन कार्ड को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य मे किसी प्रकार का ओवर रिर्पोटिंग न करी जाए और कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए साथ ही आरोग्य मेले में आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक बनवाए जाए।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए की आगामी 10 दिवसों के अंदर सभी चिकित्सालयों एवम् कार्यालय में कर्मचारियों एवम् अधिकारियों द्वारा आई कार्ड बनवा लिया जाए।
इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री संजीव कुमार राठौर ने विभिन्न प्रकार का समीक्षात्मक डाटा प्रस्तुत किया जिससे आरसीएच पोर्टल, आरबीएसके, जननी सुरक्षा योजना, मातृ स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, बायो मेडिकल वेस्ट, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत आदि की विस्तार से समीक्षा की गई।
योजनाओं में उपलब्धि कम होने पर डीएम ने चिकित्सा अधीक्षकों को सुधार के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डिटेल्ड सिटीजन चार्टर मुख्य द्वारा पर लगाया जाए जिससे समस्त नागरिकों को समस्त योजनाओं एवम् कार्यक्रमों की जानकारी मिल सके।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा की शासन की मंशा अनुसार सभी चिकित्सा अधिकारी कार्य करें एवं उन्होंने कहा कि शासन स्वास्थ्य के कार्यक्रमों को प्राथमिकता पर रखता है। जिसको लेकर उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पतालों में समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें एवं अपने कार्य को गति से करना सुनिश्चित करें अगर किसी प्रकार की शिकायत आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आशा और एएनएम अपना कार्य फील्ड में रहकर करें जिससे भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं कलाम लाभार्थियों को प्राप्त हो सके एवं इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना टीकाकरण का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहा है एवं डॉक्टरों टीम जा रही है उनसे समन्वय स्थापित कर टीकाकरण अवश्य कराए एवम् आसपास के लोगों को भी जागरूक करें तथा 12 वर्ष से अधिक आयु वाले बच्चों का भी व्यक्ति नेशन करवा ले जिससे कोरोना से बचा ज…