सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग घायल
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सहजनवा गोरखपुर :- सहजनवा थाना क्षेत्र के घघसरा बाजार में रविवार 11.00 बजे सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं । सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है । घायलों में शकुंतला देवी- 38 वर्ष,उनका लड़का पवन कुमार-12 वर्ष तथा दिवाकर- 25 वर्ष शामिल हैं । सभी एक ही परिवार के रहने वाले संतकबीरनगर जनपद के ग्राम डेवडिह के निवासी हैं ।
यह सभी लोग एक बाइक से सवार होकर घर जा रहे थे, कि घघसरा में खड़ी एक ढाला गाड़ी का ढाला खुला होने से उनमें जाकर टकरा गए और सभी चोटिल हो गए । मौका पाकर ढाला गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार हो गया।