थाना चौरीचौरा क्षेत्रान्तर्गत मकान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में गैर इरादतन हत्या के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व तथा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय मय हमराह के, दिनांक 31.05.2022 को थाना चौरीचौरा क्षेत्रान्तर्गत मकान के बंटवारे के लेकर हुए विवाद में अपने ही पिता को लाठी डंडे से पीटकर मार देने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 180/2022 धारा 304,504 भादवि पंजीकृत किया गया जिससे सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजू पुत्र स्व0 मिठाईलाल जायसवाल निवासी ग्राम केवला डाबर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर उम्र 50 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 01.06.2022 को अभियुक्त राजू पुत्र स्व0 मिठाईलाल जायसवाल को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 11.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम –
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय थाना चौरी चौरा गोरखपुर ।
2. हे0का0 चालक रविशंकर थाना चौरी चौरा गोरखपुर ।
3. का0 मनोज कुमार यादव थाना चौरी चौरा गोरखपुर ।
4. का0 प्रेम कुमार उपाध्याय थाना चौरी चौरा गोरखपुर ।
5. का0 संजय कुमार मौर्या थाना चौरी चौरा गोरखपुर ।
6. म0का0 रुचि सिंह थाना चौरी चौरा गोरखपुर ।