हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के द्वितीय सत्र की निशुल्क कोचिंग की हुई शुरुआत*
वार्ष्णेय इंटर कॉलेज बहजोई में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत करवाई जाएगी निशुल्क कोचिंग
अपने मन में भटकाव ना लाएं, विवादों एवं बेकार की चर्चा से बचें प्रतियोगी छात्र..... जिलाधिकारी
पढ़ाई पर फोकस रखें, ज्ञान अर्जन के लिए रहे तैयार... जिलाधिकारी
दूरदृष्टि, कड़ी मेहनत, पक्का इरादा, आपको सफल बनाएगा..... मुख्य विकास अधिकारी
आज दिनांक 13 जून 2022 को जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल ने वार्ष्णेय इंटर कॉलेज बहजोई में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत द्वितीय सत्र की निशुल्क कोचिंग सेंटर का दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर शुभारंभ किया। एवं जिलाधिकारी ने बच्चों से वार्ता कर उनसे जानकारी प्राप्त की । प्रतियोगी छात्र कौन कौन से क्षेत्र में जाना चाहते हैं एवं किस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों को तैयारियों को लेकर विस्तार पूर्वक बताया की कड़ी मेहनत आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचाने का कार्य करेगी। और उन्होंने कहा कि प्रतियोगी छात्र-छात्राएं यह अपने मन में भाव ना लाएं कि बड़े शहरों के छात्र-छात्रा ही प्रतियोगिता में सफल हो सकते हैं। अगर आप लोग अपना लक्ष्य तय करके कड़ी मेहनत करेंगे तो आप भी जरूर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। प्रशासनिक क्षेत्र में जाने वाले छात्र छात्राओं को अपने अनुभवों के बारे में बताया एवं उन्होंने कहा कि यूपीएससी किसी को वैज्ञानिक या इतिहासकार बनाने के लिए परीक्षा नहीं कराती है। बल्कि वह छात्र के अंदर एक प्रशासनिक दृष्टिकोण आंकने के लिए यह परीक्षा कराती है। कम नंबर पाने वाला छात्र भी अपनी कड़ी मेहनत के बल पर इस परीक्षा में सफलता पा सकता है। और उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को पास करने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर ले। एवं अपनी सही दिशा एवं कठिन परिश्रम के बल पर चलें। आप को सही दिशा देने के लिए आपके अध्यापक एवं इंस्ट्रक्टर एवं जनपद के प्रशासनिक अधिकारी हमेशा तैयार हैं । यूपीएससी एवं पीसीएस की परीक्षा एक पारदर्शी परीक्षा है जिलाधिकारी ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं पढ़ाई पर फोकस रखें ज्ञान अर्जन के लिए तैयार रहें इंटरनेट के माध्यम से भी अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को अपने उद्बोधन में कहा कि सभी बच्चे अपने लक्ष्य को तय करके अध्ययन करें। और उन्होंने कहा कि दूरदृष्टि, कड़ी मेहनत एवं पक्का इरादा आपको सफल बनाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से वार्ता की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की उसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने निशुल्क कोचिंग सेंटर के कक्षों का निरीक्षण किया। एवं जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी अध्यापक छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करायेगें समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम ने बताया कि कोचिंग सेंटर में यूपीएससी एवं यूपीपीएससी के 96 छात्र छात्रा एवं नीट के 45 छात्र छात्राएं जेईई आईआईटी के 13 छात्र छात्राएं हैं। एनडीए सीडीएस के 20 छात्र छात्राओं के सेंटर पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी कक्षाएं 3:00 बजे से शाम6:00 बजे तक संचालित रहेंगी । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एसएन भारती समाज कल्याण, सहित प्रतियोगी छात्र छात्राएं एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।