परिवार परामर्श केन्द्र गोरखपुर
महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके दो परिवारो में पति एवं पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया ।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
दो परिवारो में पति पत्नी के बीच पारिवारिक मनमुटाव चल रहा था । जिसके चलते इनके आपसी रिश्ते पिछले कई दिनों से खराब चल रहे थे। इस पर क्रमशः आवेदिका 1. नीलम देवी ,पति मनोज एवं 2. शर्मिला, पति गोविंद को भिन्न भिन्न तिथियो पर बुलाकर काउंसलिंग की गयी । ज्ञातव्य हो की आवेदिका 1. नीलम देवी ,पति मनोज की दिनांक 16.05.2022,23.05.2022,24.05.2022,31.05.2022, 07.06.2022,14.06.2022 तथा 18.06.2022 को काउंसलिंग की गयी थी । तथा 2. शर्मिला व पति गोविंद को दिनांक 13.06.2022,14.06.2022 तथा दिनांक 18.06.2022 को काउंसलिंग की गई। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर देवेन्द्र कुमार, वशिष्ठ राय प्रभारी, उ0नि0 भूपेंद्र मिश्रा, मुख्य आरक्षी अनीता पांडे, करिश्मा गुप्ता कौशल्या चौहान, तथा आरक्षी रेनू उपाध्याय व रंजू मिश्रा के अथक परिश्रम से दोनों परिवारो के पति पत्नी आपसी मतभेद भुलाकर साथ - साथ जीवन में आगे चलने का प्रण लिया। परिवार परामर्श केन्द्र गोरखपुर इनके सुखद जीवन की कामना करता है ।