आइये नए रिश्ते बनाएं, रक्तदान कर जिंदगी बचाएं....
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर फातिमा अस्पताल ब्लड बैंक गोरखपुर में किया गया स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में का0 मुकेश सोलंकी, का0 शिवाम्बुज पटेल, शशांक तिवारी के सहयोग से आज दिनांक 14.06.2022 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्त की आपूर्ति हेतु फातिमा अस्पताल ब्लड बैंक गोरखपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा शिविर में जाकर वहाँ पर रक्तदान करने वाले लोगो से मिलकर उनका उत्हासवर्धन एवं आगे भी इसी प्रकार जीवन रक्षण शैली की प्रतिबधता को सुनिश्चित करवाया साथ ही गोरखपुर पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार रक्तदान जैसे महादान को जारी रखने के कार्य करने की बात कही । इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जनता के व पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा रक्तदान का महादान किया गया तथा लोगो को रक्तदान जैसे महादान का महत्व समझाते हुए, रक्तदान करने हेतु लोगो को प्रेरित किया गया तथा रक्तदान करने आए हुए पुलिस के अधि0/कर्म0 गण व आमजनमानस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया।