हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, दर्जनों को लगे झटके
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जर्जर तार और अघोषित कटौती के सहारे जिले को जगमग करने का दावा करने वाले विद्युत विभाग की कुव्यवस्था ने बुधवार की रात एक युवक की जान ले लिया। इस घटना ने जहां एक परिवार के भविष्य को अंधकारमय कर दिया वहीं ऐसी घटनाओं पर विभाग की जवाबदेही तय करने के लिए नई बहस की शुरुआत भी कर दिया।
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम बघाड़ी उर्फ परसादीपुर में बुधवार की देर रात 11 हजार वाल्ट का तार एलटी लाइन पर टूट कर गिर गया। अचानक गांव के लोगों के घरों में लगे उपकरण सुलगने लगे। गांव निवासी 22 वर्षीय युवक अखिलेश पुत्र अर्जुन ने घर के मेन बोर्ड में लगे कट आऊट को निकालने का प्रयास किया तो वह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके आलावा गांव के दर्जनों लोग करंट के झटकों से जख्मी हो गए। लोगों के लाखों रुपए के इलेक्ट्रिक के उपकरण भी जल कर राख हो गए। सूचना मिलने पर तहसीलदार धनघटा रत्नेश त्रिपाठी और महुली पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर मृतक अखिलेश के घर में कोहराम मच गया। मुंबई में राजमिस्त्री का काम करके परिवार का भरण पोषण करने वाले अर्जुन शर्मा को बेटे से बड़ी उम्मीदें थी। मां रीता शर्मा और बहन अंजली शर्मा का रो रो कर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने सवाल किया कि चंद रुपए बिल का बकाया रहने पर केस दर्ज कराने और कनेक्शन काटने का तुगलकी फरमान जारी करने वाले विभाग को उनकी इन कुव्यस्थाओ की सजा क्या मिले?