यातायात पुलिस जनपद गोरखपुर दिनांक 15.06.2022
“बच्चों को शिक्षित बनायें एवं नशाखोरी से दूर रहे" - पुलिस अधीक्षक यातायात
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
“यातायात जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 15 जून 2022 को चंपा देवी पार्क में हमसफर ई रिक्शा समिति के सहयोग से परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस गोरखपुर द्वारा ई रिक्शा चालक तथा उनके परिवारजनों के जागरूकता हेतु यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद गोरखपुर,आरटीओ गोरखपुर ,पीटीओ रवि त्यागी, यातायात निरीक्षक मनोज राय, यातायात निरीक्षक श्यामानंद राय, उ0नि0 यातायात रामवृक्ष यादव , हमसफर रिक्शा समिति के अध्यक्ष घनश्याम पासवान, उपाध्यक्ष अभिनंदन सिंह तथा ई रिक्शा चालक व उनके परिवार जन उपस्थित रहे । इस मौके पर ई रिक्शा महिला चालक नंदनी यादव को आरटीओ गोरखपुर द्वारा सम्मानित किया गया चालकों को संबोधन करते हुए यातायात पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा बताया गया कि आप लोग नशे से दूर रहें तथा बच्चों को शिक्षित बनाए , शिक्षा ही जीवन स्तर ऊँचा करने का एकमात्र उपाय है , शिक्षा के माध्यम से ही अपना व्यवसाय बदल सकते हैं । इसी क्रम में यातायात नियमो की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि एंबुलेंस,पुलिस के वाहन व अन्य इमरजेंसी वाहनों को जाने का रास्ता दे तथा ई रिक्शा चलाते समय मादक पदार्थ का सेवन ना करें मादक पदार्थों के सेवन से स्वयं सहित यात्रियों का जीवन भी सुरक्षित बनाते हैं और यदि आपको बाए नहीं जाना है तो बाए लेन को हमेशा ऐम्ब्युलन्स हेतु खाली रखें , यात्रियों को चौराहे से 50 मीटर दूर उतारे अथवा चढ़ायें तथा अपने वाहनों में किसी प्रकार का बदलाव ना करें अर्थात् कोई गॉर्डर आदि ना लगायें जिससे चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो तथा यातायात पुलिस गोरखपुर के हेल्पलाइन नंबर 8081208567 से भी अवगत कराया गया जिस पर लोगो द्वारा यातायात से संबंधित सुझाव व शिकायत दर्ज करा सकते हैं । पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा ई रिक्शा चालकों को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल कैंप लगाने की भी बात कही गई तथा ई रिक्शा चालकों को प्रोत्साहन किया गया के यदि आप अभी ई रिक्शा वाहन चलाते हैं तो भविष्य में और आगे बढ़ने की सोचे आप लोग अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे और यदि इसमें कुछ आवश्यकता है तो हम मदद करने के लिए तैयार हैं यदि जरूरत पड़े तो आप लोग मदद हेतु हमसे संपर्क कर सकते हैं इसके बाद आरटीओ गोरखपुर द्वारा यह बताया गया कि ई-रिक्शा को चलाने हेतु लाइसेंस बनवाना पड़ता है तथा ई-रिक्शा को 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही चलाएं तथा ई रिक्शा चालकों द्वारा यह मांग की गई थी ई-रिक्शा वाहन का वन टाइम परमिट कर दिया जाए इसके जवाब में आरटीओ गोरखपुर द्वारा बताया गया कि ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है यह असंभव है तथा समिति द्वारा या मांग की गई थी शहर में किसी स्थान पर ई-रिक्शा को इमरजेंसी चार्जिंग करने हेतु चार्जिंग पॉइंट बनाया जाए इसके जवाब में यह बताया गया कि यह कार्य नगर निगम के सहयोग से कराया जाएगा ।आप लोग नगर निगम से संपर्क कर अपना ज्ञापन दें इसके उपरांत यातायात निरीक्षक मनोज राय द्वारा बताया गया कि आप लोगों द्वारा रात्रि में ई रिक्शा चलाते समय अधिकतर चालक ई-रिक्शा का लाइट बंद कर देते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना अधिक होती है आप लोग ऐसा ना करें तथा ई-रिक्शा मालिक कम उम्र जिसकी 18 वर्ष पूर्ण ना हो उसको ई रिक्शा चलाने के लिए ना दिया जाए ।