जनप्रतिनिधियो के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप मे वांछित अभियुक्त विजय उर्फ पकई गिरफ्तार, साथी अभियुक्त देवेन्द्र उर्फ सतीराम के कब्जे से अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के उत्कृष्ट मार्गदर्शन एंव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक गोला के नेतृत्व में उ0नि0 जयराम यादव मय हमराह का0 दिनेश कुमार यादव के देखभाल क्षेत्र,तलाश वांछित/वारणटी के क्षेत्र मे मामूर था कि जरिये मुखबीर सूचना पर डडवापार मोड़ पहुँचा जहाँ दो संदिग्ध व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ किया गया तो पहले ने अपना नाम 1.विजय उर्फ पकई यादव पुत्र स्व0 महेन्द्र यादव निवासी डड़वापार थाना गोला जनपद गोरखपुर बताया जो मु0अं0सं0 58/2022 धारा 147/505(2)/504/506 भादवि व 66 आईटी एक्ट व 3(1) दध एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त है तथा दूसरे अभियुक्त देवेन्द्र उर्फ सतीराम यादव पुत्र रामनिवास यादव निवासी पाण्डेयपार उर्फ डड़वा थाना गोला जनपद गोरखपुर की जामा तलाशी से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस बरामद हुआ जिस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 157/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर दोनो अभियुक्तो को कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 05.06.2022 को समय 08.10 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का नाम
1.उ0नि0 जयराम यादव थाना गोला गोरखपुर
2.का0 दिनेश कुमार यादव थाना गोला गोरखपुर