हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज जिलाधिकारी महोदय ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी, हुसैनी बाजार चंदौसी, ब्रह्म बाजार चंदौसी एवं उप केंद्र विद्युत चंदौसी का औचक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए*
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दिए निर्देश प्रत्येक दशा में चंदौसी शहर की सफाई सुनिश्चित की जाए........ जिलाधिकारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी एवं महिला वार्ड के निरीक्षण के दौरान अच्छी आधारभूत सुविधा मिलने को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने की सराहना
चंदौसी शहर में अमृत योजना के अंतर्गत किया जा रहे कार्यों को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने जल निगम अधिकारी को दिए निर्देश
आज दिनांक 5 जून 2022 को जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल ने प्रत्येक रविवार को लगने वाले मेले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमानगढ़ी चंदौसी का औचक निरीक्षण किया। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने आधारभूत सुविधाओं को चेक किया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक मेले में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जाए। एवं जिलाधिकारी महोदय ने दवाई की उपलब्धता एवं दवाई का वितरण को लेकर दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदय ने स्वास्थ्य विभाग के उपकरणों को एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पथरा में एक अभियान चलाकर हेपेटाइटिस सी की जांच करा कर उसका उचित इलाज किया जाए। इसके उपरांत लक्ष्मण गंज चंदौसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अभियान चलाकर यहां की साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो जमीन खाली पड़ी है उसकी जानकारी की जाए यह जमीन किसके नाम पर है। इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी महोदय ने आधारभूत सुविधाओं को देखते हुए स्टॉक रजिस्टर, दवाई का स्टॉक रजिस्टर को विस्तार पूर्वक देखा एवं दवाई का वितरण कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एवं ओपीडी रजिस्टर को चेक किया। जिलाधिकारी महोदय ने इमरजेंसी वार्ड एवं महिला वार्ड को चेक करते हुए दिशा निर्देश दिए। एवं जिलाधिकारी महोदय ने विस्तार पूर्वक महिला वार्ड एवं पोषण पुनर्वास केंद्र का विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया। जिसमें आवश्यक सुविधाएं सही पाई गई। एवं जिसमें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी सुविधाओं में और सुधार लाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा जिन महिलाओं का प्रसव किया जा रहा है उनके आवश्यकतानुसार डॉक्यूमेंट लगाकर मातृत्व जननी योजनाओं के अंतर्गत धनराशि उनके खाते में समय से हस्तांतरित की जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चंदौसी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नीम का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया। जिलाधिकारी महोदय ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी चंदौसी एवं जल निगम अधिकारी शहरी को निर्देशित करते हुए कहा कि अमृत योजना के अंतर्गत चंदौसी शहर में जो सड़कें खराब हैं उन्हें यथाशीघ्र ठीक किया जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि चंदौसी शहर की सड़कों को संज्ञान में लेते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराते हुए सड़कों को ठीक किया जाए एवं चंदौसी के ज्यादा से ज्यादा मार्गों को सीसी एवं इंटरलॉकिंग के माध्यम से बनवाया जाए। जिससे सड़कों की गुणवत्ता ठीक रहे। इसके उपरांत हुसैनी बाजार एवं ब्रह्म बाजार चंदौसी के मार्ग का निरीक्षण किया। जिसमें अमृत योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की एवं जल निगम
अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अमृत योजना के अंतर्गत जो कार्य किए गए हैं वह उसकी पूर्ण रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्यवाही संज्ञान में लाई जाए। इसके उपरांत उप केंद्र विद्युत चंदौसी का निरीक्षण किया जिसमें बिजली से संबंधित रजिस्टर को चेक करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने प्रत्येक दिन विवरण रजिस्टर को चेक किया एवं बिजली की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली जिसमें उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति 22 घंटे एवं इंडस्ट्रीज एरिया में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति रहती है। एवं सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति संचालित की जा रही है जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि बिजली की आपूर्ति में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए एवं बिजली विभाग से हाईवे रोड पर लगें खम्बों को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कार्यदाई संस्थाओं द्वारा कार्य किया जा रहा है उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। एवं कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंदौसी राजपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंकज कुमार विश्नोई, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी चंदौसी, जल निगम अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय
जनपद संभल।