चोरी की बैट्री, इनवर्टर व सोलर पैनल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा के कुशल निर्देशन में दिनांक 02.06.2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उ0नि0 अवधेश पाण्डेय मय हमराही द्वारा चोरी की एक अदद बैट्री LUMINOUS, एक अदद इन्वर्टर LUMINOUS व 03 अदद सोलर पैनल LUMINOUS कम्पनी के साथ अभियुक्त पशुराम पासवान पुत्र स्व0 बुद्धिराम पासवान निवासी बंसहिया थाना चौरी चौरा गोरखपुर को समय करीब 22.45 बजे ग्राम बंसहिया मे मझना नाला के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 183/2022 धारा 411/414 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम –
1. उ0नि0 श्री अवधेश पांडेय थाना चौरी चौरा गोरखपुर ।
2. का0 मिथिलेश यादव थाना चौरी चौरा गोरखपुर ।