जिलाधिकारी गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मॉक बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 16.06.2022 को जिलाधिकारी गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में शान्ति-व्यवस्था के मद्देनजर मॉक बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। जिसमें बलवा ड्रिल के अंतर्गत एंटी राइट गन, अश्रु गैस गन आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों को चलाकर अभ्यास किया गया। समस्त अधि0 गण द्वारा भी दंगा नियन्त्रण उपकरणों का अभ्यास किया गया। साथ ही प्रतिसार निरीक्षक एवं उनकी टीम द्वारा बलवाईयों एवं दंगाइयों पर निंयत्रण हेतु मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा बताया गया कि कानून के दायरे में विधि अनुसार ही इस प्रक्रिया को प्रयोग में लाया जाए तथा जितने भी दंगा नियंत्रण के उपकरण है उन्हे चेक करके तैयार रखे, ताकि जब इसकी आवश्यकता हो, तो बिना दंगा नियंत्रण उपकरण के कोई भी भीड़ में ना जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधि0/कर्म0 गण व रिक्रूट आरक्षीगण मौजूद रहे।