हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी ने जनपद में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे अमृत सरोवर तालाबों का किया निरीक्षण*
अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत बनने वाले तालाबों का कार्य जल्द से जल्द हो पूरा ............ जिलाधिकारी
आज दिनांक 15 जून 2022 को जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल ने विकासखंड बनिया खेड़ा के ग्राम आटा एवं विकासखंड पवासा के ग्राम मोहम्मदपुर टांडा तथा ग्राम जोगिया पुर में बनाए जा रहे अमृत सरोवर तालाबों का निरीक्षण किया। जिसमें सर्वप्रथम विकासखंड बनिया खेड़ा के ग्राम आटा में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत वीनस शुगर मिल मझाबली द्वारा 3.50 हेक्टेयर एरिया में बन रहे तालाब का निरीक्षण किया। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि अधिक जेसीबी मशीन लगाकर तालाब की खुदाई की जाए। तालाब का लेवल मानक के अनुरूप हो और उन्होंने कहा कि तालाब के बीच से मिट्टी उठाकर एक प्लेटफार्म तैयार किया जाए। एवं तालाब का एक नजरी नक्शा भी तैयार किया जाए। ताकि उसके हिसाब से तालाब की खुदाई एवं अन्य कार्य मानकों के अनुसार कार्य किया जा सकें। और युद्ध स्तर पर कार्य करवाना सुनिश्चित करें। जिससे जल्द से जल्द कार्य पूर्ण हो सके।, इसके उपरांत विकासखंड पवासा के ग्राम मोहम्मदपुर टांडा में ग्राम पंचायत की तरफ से 0.53 हेक्टेयर में बनाए जा रहे अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने तालाब की खुदाई कर रहे श्रमिकों से वार्ता की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब की गहराई मानक के अनुसार की जाए। तथा तालाब को बीच से खोदा जाए। तथा तालाब की लेवलिंग की जाए। इसके उपरांत विकासखंड पवासा के ग्राम पंचायत जोगिया पुर में लगभग आठ बीघा के क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं अमृत सरोवर के तालाब का निरीक्षण किया। एवं निर्देशित करते हुए कहा कि कच्चा काम शत प्रतिशत मनरेगा द्वारा किया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि तालाब का कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो जाना चाहिए इसी उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने तालाब के किनारे जामुन का पौधा लगाया एवं उन्होंने कहा कि तालाबों के किनारे अधिक मात्रा में वृक्षारोपण कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह,जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, विकास खंड अधिकारी पवासा, वीनस शुगर मिल के प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।