ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित 03 व्यक्तियों के कुल ₹68965 को साइबर सेल, अपराध शाखा गोरखपुर की टीम ने वापस दिलाया
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन , पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी अपराध के पर्यवेक्षण में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल टीम को लगाया गया था, जिसके क्रम में
1. आयुष्मान हेल्थ कार्ड की पॉलिसी को रिन्यूअल कराने के नाम पर खाते से ₹45999 की धन निकासी किए जाने के संबंध में आवेदक अजय कुमार यादव निवासी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए खाते से कटे संपूर्ण धनराशि रुपए 45999.00 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।
2. ऑनलाइन साइकिल खरीदने के नाम पर पैसे भेजने के बजाय जालसाजी कर खाते से कुल रुपए 12701.00 निकालें जाने के संबंध में आवेदक श्री विनोद कुमार जायसवाल निवासी मोहरीपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा तत्परता पूर्वक/ तकनीकी रूप से कार्यवाही करते हुए *खाते से कटे संपूर्ण धनराशि रुपए 12701.00 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।
3. रिश्तेदार (फूफा) बता कर पैसे भेजने की बात कहकर खाते से ₹10265.50 धननिकासी किए जाने के संबंध में आवेदक श्री आलोक सिंह निवासी सरदार नगर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से कटी संपूर्ण धनराशि पुनः आवेदक के खाते में वापस कराया गया
बैंक खातों में पैसा वापस आने पर आवेदकगण उपरोक्त द्वारा साइबर सेल, अपराध शाखा गोरखपुर कार्यालय उपस्थित आकर पुलिस उच्चाधिकारी व साइबर सेल गोरखपुर पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद पत्र दिया ।
पुलिस टीम का नामः-
1. निरीक्षक श्री सुनील कुमार पटेल प्रभारी साइबर क्राइम सेल।
2. आरक्षी शशि शंकर राय साइबर क्राइम सेल।
3. आरक्षी शशिकांत जायसवाल साइबर क्राइम सेल।
4. आरक्षी पंकज कुमार गुप्ता साइबर क्राइम सेल।
5. म0आ0 दिव्या अग्निहोत्री साइबर क्राइम सेल।