Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गोरखपुर के थानों पर गाड़ियों की लगी सेल:116 गाड़ियों से पुलिस को हुई 4 लाख 69 हजार 300 रुपये की आमदनी; 1,2,4 और 5 जुलाई को भी लगेगी सेल

 गोरखपुर के थानों पर गाड़ियों की लगी सेल:116 गाड़ियों से पुलिस को हुई 4 लाख 69 हजार 300 रुपये की आमदनी; 1,2,4 और 5 जुलाई को भी लगेगी सेल



हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर के थानों पर बुधवार को झमाझम बारिश के बीच पुरानी गाड़ियों की सेल लगी। जिसका लोगों ने खूब फायदा उठाया और कम दाम में बोली लगाकर गाड़ियों की खरीददारी की। इस दौरान जिले के 5 थानों उरूवा बाजार, हरपुर बुदहट, चिलुआताल, गीडा और सहजनवां में कुल 116 गाड़ियों की नीलामी हुई। इससे पुलिस विभाग को 4 लाख 69 हजार 300 रुपये की आमदनी हुई।

अगर आप बुधवार को यानि आज इस सेल का लाभ नहीं उठा पाए तो भी कोई बात नहीं। आने वाले दिनों में भी आपको यह मौका मिलेगा। पुलिस विभाग के अनुसार आगामी 1 जुलाई को पिपराइच, 2 जुलाई को खोराबार, 4 जुलाई को झंगहा और 5 जुलाई को चौरीचौरा थाने पर यह सेल या​नि नीलामी होगी। जहां जाकर आप उचित बोली लगाकर इन पुरानी गाड़ियों को खरीद सकेंगे। खोराबार में नीलामी के लिए 12 बाइक चिन्हित किया गया है।

आज चार थानों पर होनी थी नीलामी

दरअसल बुधवार को चिलुआताल, उरूवा, चौरीचौरा और हरपुर बुदहट समेत चार थानों पर नीलामी रखी गई थी। लेकिन बरसात की वजह से चौरीचौरा में नीलामी प्रक्रिया नहीं हुई। अब चौरीचौरा में आगामी दो जुलाई को यह कार्रवाई होगी। दरअसल पुलिस विभाग में एसएसपी डॉ विपिन ताडा के निर्देश पर थानों पर वर्षों से पड़े लावारिस वाहनों की नीलामी कराई जा रही है। इसके लिए चार से पांच थानों का रोस्टर बनाकर नीलामी कराई जा रही है।

गोरखपुर के 29 थानों पर हैं 50 हजार गाड़ियां

दरअसल कई बार एक्सीडेंट में गाड़ियां पकड़कर थाने आती हैं। कुछ गाड़ियां लावारिश हाल में मिलती हैं तो वहीं कुछ गाड़ियों को मुकदमें के निस्तारण के बाद भी वाहन स्वामी रिलीज कराकर नहीं ले गए। बात करें तो जिले के 29 थानों पर वर्तमान में करीब 50 हजार गाड़ियां पड़ी हैं जो खराब हो रही हैं। साथ ही इन गाड़ियों की वजह से थानों पर जगह की भी कमी हो रही थी। जिसके बाद उन गाड़ियों को चिन्हित कर उनके नीलामी की योजना बनाई गई। इसके लिए एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी को नोडल अधिकारी बनाया गया। आज से रोस्टर के अनुसार चार चार थानों पर एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में नीलामी प्रक्रिया शुरू कराई गई है।

बुधवार को इस थाने पर इतने गाड़ियों की हुई नीलामी

बुधवार को चिलुआताल में कुल 16 गाड़ियों की नीलामी कराई गई जिसमें 2 टैंपो और 14 बाइक शामिल हैं। इन गाड़ियों की नीलामी से 70100 रुपये मिले हैं। वहीं हरपुर बुदहट थाने में 6 बाइक की नीलामी हुई जिससे 47000 की आमदनी हुई तो वहीं उरूवा बाजार थाने में 8 बाइक की नीलामी कर 52 हजार 200 रुपये आमदनी की गई। इसके अलावा भी गीडा और सहजनवां थाने में कुल 86 छोटे बड़े वाहनों को नीलाम कर 3 लाख की आमदनी की गई है। इस रकम को पुलिस विभाग सरकारी कोषागार में जमा कराएगी।आपको बता दें कि गोरखपुर में करीब 20 साल बाद गाड़ियों की नीलामी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies