थाना चिलुआताल पुलिस व स्वाट/सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा हत्या में वांछित/ 25000 – 25000 रुपये के इनामिया अभियुक्तगण गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर श्री विपिन ताडा द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर श्री मनोज कुमार अवस्थी व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज श्री अजय कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रदीप शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 30.06.2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत व0उ0नि0 अमित राय का0 विरेन्द्र यादव,का0 पवन यादव म0का0 प्रगति सिंह के क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली की साहब आपके मुकदमें से सम्बन्धित वांछित/इनामिया अभियुक्तगण संजय निषाद व रामसांवर निषाद जिनकी आप तलाश कर रहे है वह कही से आकर महुआतर बाजार से ही कचहरी जाने के फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता हैं, इस बात पर विश्वास कर बाउम्मीद गिरफ्तारी मै प्रभारी निरीक्षक मय हमराह के मुखबीर के बताये हुये स्थान मुखबीर खास के महुआतर पहुँचा चेकिंग व लोकेशन हेतु स्वाट टीम के का0 करुणापति त्रिपाठी व का0 दुर्गेश मिश्रा व सर्विलान्स टीम के का0 अरूण मिश्रा व व0उ0नि0 मय हमराह मय वाहन सरकारी के महुआतर बाजार में पहुँचने के लिये जरिये दूरभाष अवगत कराया । कुछ ही समय बाद स्वाट टीम व सर्विलान्स टीम के आरक्षीगण व थाने की फोर्स मौके पर आ गई, जिन्हे मुखबीर खास द्वारा बताये गये वांछित/इनामिया अभियुक्तगण से अवगत कराते हुये चेकिंग की गई तो सोनबरसा के तरफ से आटो आते दिखाई दिया जिसे देखकर मुखबीर खास बताया कि साहब इसी आटो में दोनो इनामिया अभियुक्त 1. संजय निषाद पुत्र रामसावर निषाद जो जिन्स पैन्ट व नीले रंग का टीसर्ट पहना है 2. रामसांवर निषाद पुत्र स्व0 बृजलाल जो सफेद कुर्ता पैजामा पहना है निवासीगण लक्ष्मणपुर देवीपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर जो आटो से उतर रहे है वही लोग है और मुखबीर खास वहां से हट गया । कि हम पुलिस वाले एकाएक लुकते छिपते सड़क के बाये पटरी तिराहे पर खड़े दोनो व्यक्तियों घेर कर मौके पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गये दोनो व्यक्ति से पूछताछ की गई तो सकपकाते हुये एक ने अपना नाम संजय निषाद पुत्र रामसांवर निषाद निवासी ग्राम देवीपुर टोला लक्ष्मणपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर बताया व दुसरे ने अपना नाम रामसांवर निषाद पुत्र स्व0 बृजलाल निवासी ग्राम देवीपुर टोला लक्ष्मणपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर, दोनो अभियक्तो को मु0अ0सं0 230/2021 धारा 147/323/504/506/302/120बी भादवि में फरार चल रहे हैं, जिनके ऊपर 25000 – 25000 रुपये का इनाम भी घोषित है, जिन्हें समय करीब 11.30 बजे हिरासत पुलिस में लेकर माननीय न्यायालय भेजा रहा है ।
अपराध विवरण/अभियुक्तगण से पूछताछ —
अभियुक्तगण से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे, आज दिनांक 30.06.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने जाने के लिये महुआतर तिराहे से कचहरी जाने के फिराक मे थे, जिन्हे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया ।
बरामदगी का विवरण
1.निल
पूर्व गिरफ्तारी के विवरण-
1-मनोज साँवर पुत्र रामसाँवर 2-धर्मेन्द्र पुत्र रामसाँवर 3- अजय पुत्र मनोज 4-संगीता पत्नी मनोज निषाद नि0गण देवीपुर दुर्गापुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
(गिरफ्तारी दिनांक 12.06.2022)
घटना का संक्षिप्त विवरण- अभियुक्तगणों द्वारा वादिनी उर्मिला देवी पत्नी कपिल देव नि0 देवीपुर दुर्गापुर थाना चिलुआताल गोरखपुर के ससुर रामदास उम्र करीब 90 वर्ष को गाली गुप्ता देते हुये मारना पिटना जिससे मेरे ससुर की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में -
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1- प्र0नि0 प्रदीप शर्मा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2- वरि0उ0नि0 अमित राय थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3- सर्विलास टीम प्रभारी उ0नि0 राजेन्द्र सिंह मय टीम जनपद गोरखपुर
4- का0 विरेन्द्र यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
5- का0 पवन यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
6- का0 करुणापति तिवारी स्वाट टीम गोरखपुर
7- का0 दुर्गेश मिश्रा स्वाट टीम गोरखपुर
8- का0 अरुण राय सर्विलांस टीम गोरखपुर