हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद में होगी B.Ed की नकलविहीन प्रवेश परीक्षा... जिलाधिकारी*
B.Ed परीक्षा के दौरान सेंटर के 500 मीटर के दायरे में नहीं खुलेंगी कोई भी फोटोस्टेट एवं स्कैन की दुकानें..... जिलाधिकारी
बीएड प्रवेश परीक्षा में बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केंद्र पर नहीं होगा प्रवेश....... जिलाधिकारी
सम्भल(बहजोई)04 जुलाई 2022
दिनांक 6 जुलाई 2022 को होने वाली बी.एड की प्रवेश परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में परीक्षा के दौरान उचित व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक एवं पर्यवेक्षक तथा केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए आवश्यक कार्य करने एवं निगरानी रखने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को समय से सफल बनाना और पूर्ण कराना प्रथम जिम्मेदारी है। जनपद में कुल सात सेंटर बनाए गए हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत कराते रहें। परीक्षा केंद्र पर केवल स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक ही फोन ले जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त कोई भी परीक्षा केंद्र पर मोबाइल एवं किसी प्रकार की डिवाइस उपलब्ध नहीं होना चाहिए चाहे वह हाथ की घड़ी ही क्यों ना हो। परीक्षा केंद्रों के पास 500 मीटर के दायरे में कोई भी फोटोकॉपी की दुकान नहीं खोली जाएगी यदि कोई दुकान खुली हुई मिले तो उसको तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए। सभी सेंटर के सीसीटीवी पूर्ण रूप से संचालित होने चाहिए। स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्रों पर रहकर केंद्रों पर बारीकी से निगरानी रखेंगे एवं सेंटर पर कोई भी अनावश्यक आदमी देखने को नहीं मिलना चाहिए। प्रथम पाली का पेपर 7:30 बजे तक सेंटर पर पहुंच जाना चाहिए एवं द्वितीय पाली का पेपर 11:30 बजे तक प्रत्येक सेंटर पर प्रत्येक दशा में उपलब्ध होना चाहिए। सातों सेंटरों पर प्रत्येक दशा में फर्नीचर की व्यवस्था एवं बच्चों के लिए पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी आधारभूत सुविधाएं सभी पर्यवेक्षक जाकर चेक कर लें। सभी उप जिला अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी दशा में छात्र छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्र के केन्द्र व्यवस्थापक को व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रश्नपत्र को जनपद में बॉर्डर से ट्रेजरी तक पहुंचाने के लिए एक एस्कॉर्ट की व्यवस्था भी पुलिस प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जाए। केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भूमिका महत्वपूर्ण है अतः यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी सेंटर पर नकल नहीं होनी चाहिए किसी प्रकार की लापरवाही भी क्षम्य नहीं होगी।
बैठक के दौरान रोहिलखंड विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि कौशल कुमार, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद, डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार त्रिवेदी, समस्त उपजिलाधिकारी, बीएड प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी, उप नोडल अधिकारी प्रभा शर्मा, कृषि उपनिदेशक हीरा सिंह जीना, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।