लूट की मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 29.06.2022 को थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 अभिषेक कुमार राय मय का0 हिमांशु सिंह व का0 दिनेश शाह तलाश वांछित में मामूर था कि जरिये मुखबीर खास सूचना पर मु0अ0सं0 157/2022 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित छीने गयी मोटरसाईकिल नं0 UP53DX0262 सुपर स्पेलेण्डर पर दो व्यक्ति सवार होकर डेहरा टिकर तिराहे से सिकरीगंज की तरफ आ रहे है, मुखबिर की इस सूचना पर सिकरीगंज पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त सुरज पुत्र फूलचन्द निवासी कटघरा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 14.07.2022 समय करीब 00.15 AM पर भूमिधर तिराहे से अंतर्गत धारा 394,411 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोटरसाईकिल का रजिस्ट्रेशन नं0 UP53DX0262 सुपर स्पेलेण्डर काले रंग का है बरामद किया गया ।
अभियुक्त से पूछताछ/अपराध विवरण- अभियुक्तगण से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआकि दिनांक 12.07.2022 की रात्रि करीब 12 बजे रात बनकट मोङ के पास गिरफ्तार सुरज व अपने एक साथी धर्मवीर पुत्र भालचन्द निवासी रधौली थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर तथा उसका एक साथी जिसका नाम पता मुझे मालूम नही है, के साथ एक व्यक्ति के सिर पर डण्डे से मारे जिससे वह गिर गया तथा इन लोगो ने उसकी मोटरसाईकिल छीन कर भाग गये थे कि आज दिनांक 14.07.2022 को उसी मोटरसाईकिल से अभियुक्त व उसका साथी धर्मवीर किसी अन्य घटना को कारित करने के लिये निकले थे और पकङे गये । पीछे बैठे व्यक्ति के बारें में पूछा गया तो उसका नाम धर्मवीर पुत्र भालचन्द्र निवासी रधौली थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर जो अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला ।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम का विवरण-
01- थानाध्यक्ष श्री दीपक कुमार सिंह- थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
02- उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार राय - थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
03- का0 हिमांशु सिंह - थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
04- का0 दिनेश शाह - थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर