सिंघड़िया माडल शाप के कर्मचारियो के साथ मार पीट करने वाले गिरोह का एक सदस्य/अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में श्री शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 491/22 धारा-147/148/323/352/504/506 भादवि व बढ़ोत्तरी धारा-308 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त ज्वाला निषाद पुत्र लल्लन निषाद निवासी सिंघडिया माडल शाप के सामने थाना कैंट गोरखपुर उम्र करीब 25 वर्ष को आज दिनांक 14.07.2022 को करीब 07.20 बजे दिव्यनगर कालोनी महादेव झारखण्डी कुडाघाट के पास से गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-
शक्ति धर सिंह पुत्र रवि प्रताप सिंह, निवासी ग्राम घरुआ खड़ेसर, थाना- घुघली, जनपद- महराजगंज का निवासी हूँ जो सिघड़िया माडल शप गोरखपुर का सेल्स मैनेजर है दिनांक-11.07.2022 को रात्रि 10.20 बजे अपने कर्मचारियों के साथ दुकान बन्द करके अपने नगदी का हिसाब-किताब एवं शराब का लेखा जोखा स्टाफ के साथ करने लगा ,तभी कुछ लोग दुकान बन्द होने के बाद शराब लेने आये जिनको दुकान बन्द होने का कारण बताकर मना कर दिया गया । थोड़ी देर बाद लगभग 25 से 30 की संख्या में गिरोह बनाकर लाठी डंडा, असलहा लेकर कुछ लोग आये तथा शक्तिधर सिंह उपरोक्त को गाली देने लगे उनके सभी स्टाफ के लोग जैसे ही बाहर आये 25-30 की संख्या में जो लोगो थे इन लोगो ने शक्तिधर सिंह के ऊपर हमला कर दिया जिससे उन्हे गम्भीर चोट आ गयी थी । ये इन लोगो की प्रवृति बन चूंकि है जो 25 से 30 की संख्या में थे जिसमें शक्ति धर सिंह द्वारा संजय, धर्मेश, कुन्दर निषाद को ही पहचान सके । जिसके सम्बन्ध में आवेदक उपरोक्त द्वारा दिनांक-12.07.2022 को मु0 अ0 सं0 491/22 धारा-147/148/323/352/504/506 भादवि पंजीकृत कराया गया । थाना कैण्ट के द्वारा पुलिस टीम गठित कर आज दिनांक 14.07.2022 को मुखबीर की सूचना पर गिरोह के सदस्य ज्वाला निषाद पुत्र लल्लन निषाद निवासी सिंघडिया माडल शाप के सामने थाना कैंट गोरखपुर को दिव्यनगर कालोनी महादेव झारखण्डी कुडाघाट से गिरफ्तार किया गया । गिरोह के अन्य वांछित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय से पुलिस टीम रवाना है ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अमित चौधरी चौकी प्रभारी इन्जी0 कालेज
3. कां0 वैभव श्रीवास्तव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. कां0 जय प्रकाश यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर