Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

कोतवाली पुलिस ने हत्या अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 कोतवाली पुलिस ने हत्या अभियुक्त को किया गिरफ्तार



हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर।कोतवाली थाना अंतर्गत गोली मारकर हुई हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने कोतवाली थाना अंतर्गत हुई हत्या में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई को हत्या में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था जिसका अनुपालन करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने तत्परता दिखाते हुए हत्या में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की मु0अ0सं0 162/22 धारा 307 भादवि परिवर्तित धारा 302/34 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दिनेश कुमार पासवान उर्फ मुन्ना पुत्र रामचन्द्र पासवान नि0 दुर्गाबाडी रोड निकट गंगेज होटल थाना कोतवाली गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु  न्यायालय भेजा गया। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 5 जुलाई2022 को वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 162/22 धारा 307 भादवि बनाम 1. मुन्ना 2. काजन मिश्रा 3 शैलेन्द्र यादव 4.प्रदीप सिंह पुत्रगण अज्ञात निवासीगण अज्ञात पंजीकृत हुआ विवेचना के क्रम में एवं घटना का पर्दाफाश करते हुए ज्ञात हुआ कि दिनांक 05/07/2022 को मजरूब रोहित सिंह पुत्र रमाकान्त सिंह निवासी ग्रा0 व पो0- ताडी बडागाँव (पुरैनी) थाना- नगरा जिला- बलिया हाल मु0 इलाहीबाग थाना तिवारीपुर, गोरखपुर को गोली मारकर घायल कर दिया गया था, इलाज हेतु लखनऊ ले जाते समय मजरूब की मृत्यु होने के फलस्वरूप इस अभियोग को धारा 302/34 भादवि में परिवर्तित करते हुए नामित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमें बनाकर दबिश दी गयी जिसके फलस्वरूप इस अभियोग में नामित अभियुक्त दिनेश कुमार पासवान उर्फ मुन्ना पुत्र रामचन्द्र पासवान नि0 दुर्गाबाडी रोड निकट गंगेज होटल थाना कोतवाली गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ पर बताया कि कल हम लोग मानस टाकिज के पीछे शैलेन्द्र यादव के मकान पर दावत खा रहे थे उसी समय हमारे दोस्त काजन मिश्रा पुत्र स्व0 राम बिहारी मिश्रा नि0 अलीनगर चौबे टोला थाना कोतवाली गोरखपुर द्वारा एक व्यक्ति रोहित सिंह पुत्र रामांकान्त सिंह उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मोहल्ला इलाहीबाग थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर जो मूल रूप से ग्राम ताडी बाडा गांव (पुरैनी) थाना नगरा जिला बलिया के रहने वाले है को गोली मार दिया था, काजन मिश्रा और रोहित सिंह के बीच रूपये व जमीन के लेनदेन को लेकर काफी दिनो से मनमुटाव था । इसलिए हमलोग एकराय होकर रोहित सिंह को जान से मारने के उद्देश्य से ही दावत के बहाने शैलेन्द्र यादव के घर बुलाये थे। वही राजघाट थाना अंतर्गत हत्या ने वंचित शातिर अपराधी सनी राजघाट पुलिस ने राजघाट पुल के नीचे बैकुंठ धाम के पास से घटना में प्रयुक्त गमछा पीले रंग का मृतक का चिलम पक्की मिट्टी का बरामद किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies