प्रधान समेत दोनों पक्षों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर बढ़ना में बीते शनिवार ग्राम प्रधान धर्मेंद्र चौहान और उसके पट्टीदारों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी । पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर बलवा, मारपीट व धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार-धर्मेंद्र चौहान और उनके पट्टीदार शंकर गांव में चल रही चकबंदी को लेकर आपस में वाद-विवाद और फिर मारपीट हो गई जिसमें तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हुए । सोमवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध तकरीबन आधा दर्जन लोगों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और गांव में अपनी गश्त बढ़ा दी है।
मारपीट के इस मामले में चौकी प्रभारी घघसरा विनय कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।