लोकसेवक से मारपीट कर अनुचित एवं गुप्त रूप कैद करने के आशय से अपहरण के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में श्री शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मु0अ0सं0 473/2022 धारा 365/332 भादवि बढोत्तरी धारा- 147/148/149/323/504/506 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्त उमेश साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी निवासी मातवरगंज थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ औसत उम्र 22 वर्ष को घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा एसीई गोल्ड रजिस्ट्रेशन संख्या UP 50 DT 3872 के साथ दिनांक 12.07.2022 समय-12.45 बजे दूध मण्डी से बेतियाहाता की ओर जाने वाले रोड पर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध विवरण:-
मंगलदीप यादव पुत्र बेचू यादव निवासी ग्रा0 पो0 गाँई (बैदवली) थाना मरदह जनपद गाजीपुर जो वर्तमान समय में चौकी ट्रासपोर्टनगर में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त है जो दिनांक 09/07/222 को रात्रि लगभग 12.07 बजे पुलिस चौकी ट्रासपोर्टनगर पर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आकर बताया गया कि मुन्सी प्रेमचंद पार्क के पास कुष्ठ सेवा आश्रम के पास कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे है । इस सूचना पर मंगलदीप व का0 देवेन्द यादव ,का0 अर्जुन शर्मा व का0 अशोक यादव मौके पर जाकर देखे कि कुछ लोग आपस में मार पीट कर रहे है तथा एक व्यक्ति को चोट लगी थी । जिसे हास्पिटल ले जाने की भी बात की जा रही थी इसी दौरान पिकअप /छोटा हाथी मैजिक वाहन नं0-UP50DT3872 पर मंगलदीप यादव को जबरदस्ती बैठा लिया गया आवेदक उपरोक्त द्वारा काफी विरोध करने पर अज्ञात सवार व्यक्ति द्वारा मंगलदीप को ईंट पत्थर से काफी मारा गया । अपने आपको सुरक्षित न देख मंगलदीप यादव छात्रसंघ चौराहे के पास पिकप/छोटा हाथी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचायी जिसके सम्बन्ध में आवेदक उपरोक्त द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 473/22 धारा 365/332 भादवि पंजीकृत किया गया । थाना कैण्ट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त उमेश साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी निवासी मातवरगंज थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को दूध मण्डी से बेतियाहाता की ओर जाने वाले रोड पर से गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव चौकी प्रभारी बेतियाहाता थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. हे0कां0 सुनील यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. हे0कां0 आनन्द कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. का0 मंगलदीप यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर