गोरखपुर को CM योगी ने दी 464 करोड़ की सौगात:181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 27 का किए शिलान्यास
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने गोरखपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की सौगात दी। शहर से लेकर देहात तक सड़कों के जाल तैयार किया गया है। सीएम इसे लोगों को सौंपा। इसके साथ ही बाढ़ से निजात के लिए बचाव से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास भी किए।
गोरखपुर की सभी विधानसभाओं को मिला फायदा
मुख्यमंत्री अपराह्न 3 बजे गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने यहां गोरखपुर क्लब में आयोजित समारोह में करीब 464 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 298 करोड़ 81 लाख 72 हजार रुपए से अधिक की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ।
इसके साथ ही 164 करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपए से होने वाले 27 विकास कार्यों का शिलान्यास किए। इन विकास कार्यों से सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, पिपराइच, कैम्पियरगंज, चौरीचौरा, सहजनवा, चिल्लूपार, बांसगांव, खजनी को फायदा मिलेगा।
सड़क और बाढ़ बचाव को लेकर हुए काम
इनमें सबसे अधिक और प्रस्तावित काम सड़क और बाढ़ बचाव को लेकर हैं। इसके साथ ही 2.32 करोड़ रुपए से तरकुलहा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य और खजनी ITI में 4.35 करोड़ रुपए की लागत से बनी कार्यशालाओं और थ्योरी कक्षों का लोकार्पण भी हुआ।
इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास
सीएम योगी के हाथों जिन विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ, उनमें गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 99, लोक निर्माण विभाग की 42, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 24, बाढ़ खंड की 5, यूपी सिडको की 3, यूपीपीसीएल की 2, सीएंडडीएस की 2, बाढ़ खंड की 2, ड्रेनेज खंड और राजकीय निर्माण निगम की 1-1 परियोजना शामिल है।
लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन की 13, बाढ़ खंड दो की 7, ड्रेनेज खंड की 6 और बाढ़ खंड की 1 परियोजना का शिलान्यास किया गया।
गोरखनाथ मंदिर के गुरु पूर्णिमा उत्सव में होंगे शामिल
दौरे के दूसरे दिन बुधवार को सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में आयोजित परंपरागत गुरु पूर्णिमा उत्सव में शामिल होंगे। गोरक्षपीठ गुरु-शिष्य परंपरा की मिसाल है। गुरु पूर्णिमा के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में शिष्यों को आशीर्वाद देंगे।
इसी दिन शाम को भारतीय स्टेट बैंक की ओर से गुरु श्रीगोरक्षनाथ चिकित्सालय में तीन एम्बुलेंस को हरी झंड़ी दिखाएंगे। साथ ही 125 लीटर प्रति घंटा की दर से ऑक्सीजन बनाने वाले संयंत्र का लोकार्पण करेंगे।