विद्युत उपभोक्ताओं ने लिया ओटीएस का लाभ
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पाली विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे एकमुश्त समाधान योजना (OTS) के अंतर्गत पाली विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने बकाए विद्युत बिल को जमा कर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाया। सुबह से ही लंबी कतार में खड़े होकर उपभोक्ताओं ने अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हुए विद्युत बिल जमा किया।
पाली विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अवनीश पांडे तथा क्लर्क सूरज श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 77 विद्युत उपभोक्ताओं ने आज योजना का लाभ लेते हुए कुल सात लाख रुपए जमा किये जो आज तक का एक रिकॉर्ड है।