संपूर्ण समाधान दिवस दिनांक 02.07.2022
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 02.07.2022 को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा तहसील सदर गोरखपुर पर जनसुनवाई की गई । इस अवसर पर प्रत्येक फरियादियों से उनकी समस्याओं को सुना गया एवं निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया, भूमि विवाद के मामलों में राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु भी निर्देशित किया गया, जिससे शिकायतकर्ता पूर्णतया संतुष्ट हो । साथ ही जनपद के अन्य तहसील पर भी संम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर, मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।