पेमेन्ट न होने के कारण आक्रोशित प्रधानो ने किया प्रदर्शन
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पाली क्षेत्र के ग्राम प्रधानो ने ग्राम पंचायतों मे पिछले वितीय वर्ष मे कराए गये कार्यों का पेमेन्ट न होने से आक्रोशित प्रधानो ने बीडीओ और एपीओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और डीएम को पत्रक दिया।
ब्लाक क्षेत्र के प्रधान संघ के अध्यक्ष विश्वजीत सिह ने शासन का साफ निर्देश है 2021-22वित्तीय वर्ष मे कराए गये कार्यों का भुगतान करने के बाद पंचायत भवन,वाउन्ड्रीवाल,अमृत सरोवर के पोखरे तालाब व आगनवाङी केन्द्र का का भुगतान करना है लेकिन बीडीओ व एपीओ के मनमानी रवैए के कारण कुछ ग्राम पंचायतों को छोङकर मजदूरी के अलावा एक भी रूपये का भुगतान नही किया है।जिससे विकास कार्य बाधित हो गये है।फर्म का अधिक बकाया होने के कारण वह भी सामाग्री देने से मना कर दिए है।इसलिए अब हम सभी प्रधान विकास कार्यो को कराने का बहिष्कार करेंगे।प्रधान संघ अध्यक्ष के नेतृत्व मे दर्जनो प्रधानो ने सामूहिक पत्रक डीएम को देकर कार्यो के भुगतान करने के साथ ही बीडीओ और एपीओ पर कारवाई की माग किए है।प्रदर्शन के दौरान अखिलेश त्रिपाठी,रामेन्द्र नाथ मिश्र,विनय त्रिपाठी,चन्द्रप्रकाश राजू सिह,विनोद कुमार पाण्डेय,विकेश साहनी,मुनीष यादव,रविन्द्र अग्रहरी,बृजेश यादव सहित दर्जनो प्रधान मौजूद रहे।