बैट्री चालित रिक्शा के पलटने से दो घायल, एक की हालत नाज़ुक
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सहजनवां गोरखपुर :- सहजनवा थाना क्षेत्र के नेवास चौराहे पर मंगलवार 11.00 बजे सवारियों से भरी एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है । सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा है। थाना क्षेत्र के ग्राम बाहिलपार निवासी शिवम् 19 वर्ष, एवं संतकबीरनगर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा निवासी सर्वेश 35 वर्ष, ई रिक्शा द्वारा किसी काम के सिलसिले में संतकबीरनगर नगर के बखिरा बाजार जा रहे थे। अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क ही पलट गई। जिसमें वे लोग घायल हो गए। शिवम् की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया है।