हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
डीएम एसपी ने कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जनपद के प्रमुख मंदिरों का किया निरीक्षण।*
डीएम एसपी ने पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश
संभल (बहजोई) 16 जुलाई 2022
आज जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चक्रेश मिश्र ने कावड़ यात्रा एवं महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर जनपद के प्रमुख मंदिरों का निरीक्षण किया। एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिसमें विकासखंड बहजोई के सादातबाड़ी मंदिर का निरीक्षण करते हुए वहां पार्किंग व्यवस्था की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं मंदिर के आसपास साफ सफाई कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसी उपरांत चंदौसी स्थित बेरनी रतनपुर प्राचीन मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने कावड़ यात्रियों के आवागमन को लेकर मार्गो चिन्हिकरण एवं वेरीकेडिंग एवं छोटे-छोटे मार्गों को बैरियर लगाकर बंद करने एवं पार्किंग व्यवस्था, सामुदायिक शौचालय को सही कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम प्रधान को जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर के पास लगने वाले मेले में कोई भी प्लास्टिक डिस्पोजल एवं पॉलीथिन का प्रयोग किसी भी दशा में ना हो यह भी प्रत्येक दशा में देख लिया जाए। जिलाधिकारी महोदय ने मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई जाने वाली कावड़ के स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया। एवं निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कावड़ स्थल की बाउंड्रीवाॅल एवं चलने वाली सीढ़ियों के पास रेलिंग को ठीक कराया जाए। तथा मंदिर के आसपास की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।
सूर्यकुंड मंदिर संभल का स्थलीय निरीक्षण किया एवं सूर्य कुंड मंदिर के तालाब के सौंदर्यकरण एवं साफ सफाई तथा तालाब में कैटफिश या गैंबुसिया मछली डालने के निर्देश दिए। एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल को अस्पताल की तरफ निकलने वाले सूर्य कुंड मंदिर के रास्ते की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
तहसील संभल के गुमसानी शिव मंदिर का भी स्थलीय निरीक्षण किया। एवं मंदिर को जोड़ने वाले रास्ते को सही कराने के निर्देश दिए। एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा से संबंधित कोई भी समस्या है तो उसे समय रहते हुए निस्तारण कर लें पार्किंग की व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। एवं मंदिर के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए एवं आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंदौसी राजपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी चंदौसी, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी संभल जितेंद्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, संबंधित ग्राम प्रधान संबंधित एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।