गीडा क्षेत्र के बडगहन दलित बस्ती के लोगों को गीडा की सड़क में आने जाने के लिए रास्ता निर्माण कराने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मौखिक व लिखित रूप से गुहार लगाये लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर गीडा क्षेत्र के बडगहन दलित बस्ती के लोगो को गीडा कि सड़क में आने जाने के लिए रास्ता निर्माण कराने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मौखिक व लिखित रूप से गुहार लगा चुके हैं पर कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि गीडा आफिस में कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया उसके बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा द्वारा आश्वासन मिला कि दो सप्ताह में सर्वे कराकर हम रास्ता बनवा देंगे लेकिन गीडा अधिकारीयो के लापरवाही से समस्या ज्यों की त्यों है। पिछले कुछ महीने पहले ग्राम प्रधान अमरनाथ यादव जी ने भी कई बार गीडा आफिस में रास्ते के लिए प्रार्थना पत्र दिये और दिनांक 25/05/2022 को क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता गौतम ने खुद मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा को लिखित आवेदन देकर गीडा कि सड़क में आने जाने हेतु रास्ते की मांग की थी। जून तक तक निराकरण का भरोसा दिया था पर ये कोरा आश्वासन ही साबित हुआ है। शिवनरायन दूबे ,रविकान्त उर्फ लालू ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बावजूद अभी तक इस परेशानी का कोई हल नहीं निकला है। गीडा में आना जाना कठिन हो गया है वहीं गांव से बाहर निकलने के लिए तीन किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता है ग्रामीणों को
रविकान्त उर्फ लालू, राहुल कुमार, शिवनारायन दुबे, अरुन कुमार,विशाल कुमार दशरथ कुमार, नवीन कुमार,शिवनाथ, सुरेन्द्र कुमार, संजय, प्रभावती,किसमती सीमा, उर्मिला देवी,कमला देवी