हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
एफपीओ एवं कृषि लघु उद्यमियों का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सम्मेलन*
कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के साथ ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ा जाए..मुख्य विकास अधिकारी
एफपीओ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए स्वीट कॉर्न जैसी फसल उगाने को किसानों को करें जागरूक.. मुख्य विकास अधिकारी
सम्भल (बहजोई) -08 जुलाई 2022
उत्तर प्रदेश कृषक उत्पादक संगठन नीति 2020 के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी महोदया श्रीमती कमलेश सचान की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) एवं कृषि लघु उद्यमियों का सम्मेलन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। आज के सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य किसानों द्वारा उत्पादित उपज का सही मूल्य कैसे प्राप्त हो एवं कृषि उद्यमियों द्वारा इसका क्रय करने में कोई समस्या ना हो इस पर विशेष चर्चा की गई। सम्मेलन में कृषि सेक्टर से जुड़े विभिन्न विभागों द्वारा विभाग के अन्तर्गत किसानों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया गया। इसके पश्चात जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये लघु उद्यमियों एवं एफपीओ द्वारा अपने उत्पादों के विषय में बताया गया। सर्व हितकारी एफपीओ के निदेशक श्री संभव जैन ने मंडी के अधिकारियों से उप मंडीस्थल के विषय में जानकारी ली एवं औषधीय खेती, लेमन ग्रास सतावर आदि के विषय में बताया।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने कहा कि जनपद के किसानों को स्वीट कॉर्न, एवं ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने वाली फसलों को उपजाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए, एफपीओ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है अतः ज्यादा से ज्यादा किसानों को एफपीओ से जोडा जाए ताकि किसान ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकें। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा इसमें कृषकों के उपज जैसे खाद्यान्न फसलों एवं सब्जियां फल एवं डेयरी उत्पादों के सही मूल्य प्राप्त करने हेतु एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने एवं इनके प्रसंस्करण करते हुए किसानों को अधिक लाभ दिलाया जा सके सभी विभागीय अधिकारियों को इस कार्य को करने के निर्देश दिए।
गवां से आए प्रगतिशील किसान एवं लघु उद्यमी आशुतोष प्रताप सिंह ने वर्मी कंपोस्ट के विषय में बताया एवं थाईलैंड से मगायी पेकचोंग वन घास के विषय में बताया जोकि पशुओं के लिए बहुत ही सस्ते में प्राप्त हो सकती है। उन्होंने जनपद में उस घास को उगाने के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए कहा। उनके द्वारा गन्ने से बनाए जा रहे विभिन्न उत्पादों जैसे फ्लेवर युक्त गुड, मसाला चटनी, गुड आइसक्रीम आदि के विषय में बताया, उन्होंने किसानों को ऑर्गेनिक खेती को अपनाने की भी अपील की, प्रखर वार्ष्णेय ने हाइड्रोपोनिक्स के विषय में बताया अन्य द्वारा बासमती धान, शहद के विषय में बताया।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने कहा कि आगे भी हम ऐसा मंच प्रदान करेंगे जिसमें एफपीओ एवं लघु उद्यमी एक ही मंच पर आकर अपने नये अनुभव तथा इस क्षेत्र में आ रहीं समस्या एवं किसानों के विकास के लिए क्या किया जा सकता है आगे इस मंच से किसानों को भी जोडा जाएगा ताकि वह नये नये अनुभव प्राप्त कर कृषि के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल कर सकें। मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने कहा कि किसानों से जुड़ी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो, किसान मेले लगवाए जाएं गोष्ठियाँ आयोजित हों महिला एवं युवाओं को आगे बढाया जाए । बहुत अच्छा अवसर है युवा किसान, महिलाएं एफपीओ से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें एसएचजी, ग्राम संगठन आदि भी लघु उद्यमियों के साथ जुड़े।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, डीसी एनआरएलएम, जिला उद्यान अधिकारी शुघर सिंह, एफपीओ एवं कृषक लघु उद्यमी तथा एनआरएलएम के समूह की महिला सखी एवं संबंधित लोग उपस्थित रहे।
। जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल