हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद में किसी भी दशा में छुट्टा पशु ना दिखाई दे उन्हें गौशालाओं में किया जाए संरक्षित.... जिलाधिकारी*
टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग के कार्य की प्रगति कम पाने पर जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश
सभी पशु चिकित्सा अधिकारी अपने अपने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य कराना करें सुनिश्चित..... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 08 जुलाई 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में पशुधन विभा, गौ आश्रय केंद्र आदि की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें गों आश्रय केंद्र, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, टीकाकरण, ईयर टैगिंग आदि के विषय में चर्चा की गई।
निराश्रित गौवंशों को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले 3 दिन के अंदर शत प्रतिशत पशु गौशालाओं में संरक्षित किए जाएं। पशुओं के टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने लक्ष्य के सापेक्ष कितना टीकाकरण हुआ है समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की एवं टीकाकरण की प्रगति में कमी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी रमेश, तरुण एवं सतीश कुमार का वेतन रोकने के निर्देश दिए। ईयर टैकिंग को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन पशु चिकित्सा अधिकारियों ने लक्ष्य के सापेक्ष ईयर टैगिंग का कार्य नहीं किया है उनके खिलाफ कार्रवाई संज्ञान में लायी जाए।
संरक्षित गौआश्रय स्थल, बृहद गौ आश्रय केंद्र आदि को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने मीट फैक्ट्री के इंचार्ज पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी शिकायत संज्ञान में आई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई संज्ञान में लायी जाएगी। गौशालाओं के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं पवासा में बहुत ज्यादा निराश्रित गौवंश खुले में घूम रहे हैं खंड विकास अधिकारी पवासा एक टीम बनाकर बहजोई संभल मार्ग के पास स्थित गांव में जाकर गांव वालों से वार्ता करें एवं निराश्रित पशुओं को गौशाला में संरक्षित करवाना सुनिश्चित करें विकास खंड अधिकारी पवासा, रजपुरा, जुनावई, गुन्नौर में अगर पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है तो एक एक कैटल कैचर खरीदना सुनिश्चित करें। गौशालाओं में पशुओं की संख्या को बढ़ाया जाए।
मोलनपुर डांडा में निर्माणाधीन नंदी अभयारण्य में 15 दिन के अंतर्गत फेंसिंग का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों को उनका लक्ष्य आवंटन करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करवाना सुनिश्चित करें। तथा 1 माह के अंतर्गत अपने पैरामीटरों को सुधार लें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुन्ना लाल यादव, डीसी एन आर एल एम, जिला उद्यान अधिकारी शुघर सिंह, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी, संबंधित खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।