अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक मजिस्ट्रेट की भावभिनी विदाई।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कैम्पियरगंज तहसील मुख्यालय स्थित ग्राम न्यायालय की न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अर्चना कुमारी के स्थानांतरण के बाद सोमवार को तहसील परिसर स्थित सभागार में अधिवक्ताओं ने विदाई समारोह आयोजित कर न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अर्चना कुमारी की भावभिनी विदाई देकर उनके करीब तीन साल के कार्यों की सराहना किया। इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एवं अधिवक्ताओं ने न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अर्चना कुमारी को बुके वह साल आदि देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अर्चना ने कहा कि मेरे कार्य काल में सभी अधिवक्ताओं का भरपूर सहयोग मिला और कभी गतिरोध की स्थिति नहीं बनने दिया इसके लिए हम सभी के लिए आभारी हूं तथा यह हमारे लिए एक उपलब्धि रही है। इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण यादव , पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष प्रभात यादव, मंत्री कमलेश कुमार, मंत्री गोविन्द शरण पाठक उर्फ गुड्डन , कोषाध्यक्ष सुमित्रानंदन सिंह, संयुक्त मंत्री जैनुल आबेदीन, चंद्रोदय प्रताप सिंह, सन्तोष कुमार सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रामप्रसाद गुप्त, नागेन्द्र मिश्र, हरिशंकर मिश्र,गोपाल प्रसाद, विजय नाथ पांडेय,पूर्व सुधीर चतुर्वेदी,व जयहिंद, संजय सहानी, श्रवण त्रिपाठी, श्याम प्रताप यादव,, गुरु प्रसाद त्रिपाठी, दिलीप मिश्र,शमशाद आलम, सहित दर्जनों अधिवक्ता एवं कर्मचारी मौजूद रहे।