Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

फिरोजाबाद जिला कारागार ले जाते समय भागा अभियुक्त बाबू थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार ।

 हम भारती न्यूज़

ब्रेकिंग फिरोजाबाद

रिपोर्टर नवनीत गौतम


दिनांक 06/07/2022 जनपद फिरोजाबाद जिला कारागार ले जाते समय भागा अभियुक्त बाबू थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार ।


               

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरो/लुटेरो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 04/07/2022 को अभियुक्त बाबू पुत्र छोटेलाल निवासी ट्यूबैल वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को 01 चोरी की मोटर साईकिल नं0 UP 80 CR 2992 माडल स्पेलेन्डर रंग काला चेसिस नं0 MBLHA10ASD9J05811 व इंजन नं0 HA10ELD9J06178 के गिरफ्तार किया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना मटसेना पर मु0अ0सं0 145/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि बनाम बाबू पुत्र छोटेलाल निवासी ट्यूबैल वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद के पंजीकृत किया गया था । बाद रिमाण्ड अभियुक्त बाबू पुत्र छोटेलाल निवासी ट्यूबैल वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जेल ले जाते समय चलते टेम्पों से कूदकर भाग गया था । अभियुक्त बाबू उपरोक्त के विरूद्ध पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के सम्बन्ध में थाना रामगढ पर पंजीकृत मु0अ0स 330/22 धारा 223/224 भादवि पंजीकृत किया गया । मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त बाबू उपरोक्त को आसफाबाद बिजली घर के पास शान्ति नगर मे एक खाली प्लाट से समय करीब दिनांक 05/07/2022 को समय 16.35 बजे गिरफ्तार कर थाना हाजा दाखिल किया गया । अभियुक्त बाबू उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । 


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- 

1. बाबू पुत्र छोटेलाल निवासी ट्यूबैल वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद 


आपराधिक इतिहास—

1. मु0अ0सं0 145/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद

2. मु0अ0स 330/22 धारा 223/224 भादवि थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद


गिरफ्तार करने वाली थाना मटसैना की पुलिस टीम-

1. थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह चौहान थाना मटसैना फिरोजाबाद

2. उ0नि0 हरस्वरूप सिंह थाना मटसैना फिरोजाबाद

3. का01017 अजीत कुमार थाना मटसैना फिरोजाबाद

4. का0824 आसू थाना मटसैना फिरोजाबाद

5. का0467 कृष्ण कुमार थाना मटसैना फिरोजाबाद 

6. का0 990 नकुल कुमार थाना एएचटीयू फिरोजाबाद

7. का0219 मनोज कुमार थाना रसूलपुर फिरोजाबाद

8. का01030 तारिक बेग थाना रसूलपुर फिरोजाबाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies