एसएसपी ने चिलुआताल व पीपीगंज थाने का किया औचक निरीक्षण
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर।एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर थानों की दशा दिशा सुधारने के लिए प्रयत्नशील रहते हुए थाना चिलुआताल व थाना पीपीगंज मे जनसुनवाई का किया औचक निरीक्षण। थानो पर जनसुनवाई हेतु नियुक्त पुलिस कर्मियो को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई रजिस्टर को चेक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की
पुलिस कर्मी आमजनों की शिकायतों और जन सुनवाई के काम में बिल्कुल भी लापरवाही न बरते आये हुये फरियादियों के समस्याओं का गुणवत्ता युक्त निस्तारण किया जाए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि थाने में फरियाद लेकर आने वाले पीड़ितों की तत्काल सुनवाई करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए।
एसएसपी ने निर्देश दिए कि थानों पर आने वाले हर फरियादियों की शिकायतों का लिखित रिकॉर्ड तैयार करके निस्तारण किया जाए। जिससे आमजनों का पुलिस और कानून व्यवस्था में विश्वास बना रहे। अगर इस काम में जरा भी लापरवाही की गई तो संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।