Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

अब कमल के फूल भी बढ़ाएंगे रामगढ़ताल की खूबसूरती, लाइट एंड साउंड शो में दिखेगी रामायण-कृष्णलीला

 अब कमल के फूल भी बढ़ाएंगे रामगढ़ताल की खूबसूरती, लाइट एंड साउंड शो में दिखेगी रामायण-कृष्णलीला



हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


रामगढ़ताल की खूबसूरती और बढ़ाने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण, ताल के पैडलेगंज और चिड़ियाघर के किनारे पर कमलनाल रोप रहा है। दोनों ही स्थानों पर गाद भरी है। लिहाजा, यह हिस्सा गंदा दिखाई पड़ता है। कमल के पौधों से गाद की यह गंदगी छिप जाएगी, साथ ही फूल इस क्षेत्र को खूबसूरत बना देंगे। प्रयोग सफल रहा तो ताल के अन्य हिस्सों में भी इसे लगाया जाएगा।


प्राधिकरण के जनसंपर्क अधिकारी यशवंत सिंह के नेतृत्व में कमलनाल रोपे जा रहे हैं। इन्हें आसपास के पोखरों से ही मंगाया जा रहा है। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि रामगढ़ताल को और सुंदर बनाने के लिए कुछ स्थानों पर कमलनाल रोपे जा रहे हैं।


ताल से गाद निकालना जरूरी


रामगढ़ताल की सुंदरता और बढ़ाने के लिए ताल से करीब 80 लाख घनमीटर और गाद निकालने की योजना है। इसे नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) नई दिल्ली के पास भेजा गया है। 350 करोड़ रुपये के इस प्रस्ताव को लेकर नियमित रूप से पत्राचार भी हो रहा है। ताल के सुंदरीकरण के लिए पहले जल निगम ने केंद्र सरकार से मिले करीब 200 करोड़ रुपये से गाद व जलकुंभी निकालने का काम किया था। इससे कुछ हद तक ताल की सफाई हुई थी, मगर अभी भी काफी गाद मौजूद है।


जल्द ही लाइट एंड साउंड शो में रामायण-कृष्ण लीला भी दिखेगी




जल्द ही लाइट एंड साउंड शो गोरखपुर की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और साहित्यिक विरासत के साथ ही रामायण और कृष्ण लीला भी दिखाई पड़ेगी। नया सवेरा पर संचालित होने वाले लाइट एंड साउंड शो को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) विस्तार देने की तैयारी कर रहा है।


शो का संचालन करने वाली फर्म के साथ मिलकर प्राधिकरण ने इसकी कवायद शुरू भी कर दी है। शो के विस्तार को लेकर हाल ही में गोरखपुर आए हाई कोर्ट प्रयागराज के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने भी सुझाव दिया था। शहर में प्रवास के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने 30 जून की शाम को नया सवेरा किनारे साउंड एंड लाइट शो देखा था


शो को विस्तार मिलने के बाद विभिन्न त्यौहारों, अवसरों पर अलग-अलग तरह के दृश्य देखने को मिलेंगे। दशहरा के समय रामायण की प्रस्तुति होगी, तो कृष्ण जन्माष्टमी के समय दर्शक कृष्ण लीला देख सकेंगे। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों की गाथा भी आवाज और रोशनी की जुगलबंदी में दिखाई पड़ेगी।


अभी करीब आधे घंटे के शो में गोरखपुर के इतिहास एवं विकास के बारे में जानकारी दी जाती है। गोरखपुर एवं आसपास के क्षेत्रों, महापुरुषों के बारे में भी बताया जाता है। शो को और बेहतर बनाने के लिए जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, इसका विस्तार करने को लेकर तैयारी भी कर रहे थे। इसी बीच हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने भी सुझाव दिया तो अब ये तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उपाध्यक्ष ने जीडीए सचिव  उदय प्रताप सिंह को इसकी जिम्मेदारी दी  है।


रामगढ़ताल किनारे दर्शक दीर्घा बनाने का काम शुरू

रामगढ़ताल किनारे नई रेलिंग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अब दर्शक दीर्घा (व्यूईंग डेक) का भी निर्माण शुरू करा दिया है। जल्द ही ताल के किनारे टहलने के लिए दो किलोमीटर तक फुटपाथ का भी निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। चार फीट न्यूनतम चौड़ाई वाले इस फुटपाथ की सड़क से ऊंचाई छह इंच रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies