क्षेत्रीय विधायक ने किया वृक्षारोपण ,दिया स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर बांसगांव
बांसगांव विधान सभा क्षेत्र के अंर्तगत आज कनईचा ग्राम सभा में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर विमलेश पासवान ने वृक्षारोपड़ किया। वृक्षारोपण कार्य करने के बाद उन्होंने लोगों को पर्यावरण के बारे में बताया और कहा कि सरकार की योजना है कि जितनी जनसंख्या ,उतनी वृक्ष ।इसलिए हम सभी की यह कर्तव्य है कि अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करने व पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ली। उन्होंने कहा कि वन का संरक्षण व बढ़ावा भारत व भारतियों की संस्कृति रहा है। भारतीय संस्कृति को समृद्धशाली बनाने के लिए हमारा कर्त्तव्य बन गया है कि किसी भी मंगल कार्यक्रम पर पौधारोपण किया जाना चाहिए। जीवन को खुशहाल व तंदरूस्त बनाने के लिए वर्तमान में सबसे जरूरी है कि वन संपदा को समृद्धशाली बनाया जाना चाहिए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज सिंह, बैजनाथ राय , प्रह्लाद तिवारी व अन्य लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में बांसगांव ब्लॉक पर एडीओ कृषि जवाहर लाल द्वारा किसानों को वृक्ष वितरित किया ।वृक्ष लेने वालों में नारायण सिंह,संतलाल यादव, सचिन सहित अन्य किसान पौधों को ले गए। वितरण करने वालों में पंकज रावत,ग्राम प्रधान फुलहर खुर्द हरितोष पांडेय उपस्थित रहे ।