भीषङ कटौती से जनता त्रस्त,आक्रोश
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
।पाली क्षेत्र के घघसरा गाही बिजली घर से जुङे सैकङो गावों की जनता बुधवार को भीषङ कटौती से परेशान रही।गर्मी मे कटौती को लेकर जनता मे काफी आक्रोश व्याप्त है।
घघसरा गाही बिजली घर से जुङे घघसरा,बिसरी,पनिका,लखनापार, डुमरी सहित सैकङो गावों की बिजली आपूर्ति बरहुआ से मेन एचटी सप्लाई मे फाल्ट आने के कारण सुबह सात बजे से 12बजे तक बाधित रही।उसके बाद जब आपूर्ति बहाल हुई तो हर आधे घण्टे पर कटौती होने से जनता परेशान है।लवकुश मिश्र,अरविंद कुमार,उमेश मिश्र, भरत मिश्र,दिवाकर ,नित्यानन्द सहित अन्य ने बताया गर्मी में एक हफ्ते दो से तीन बार मेन सप्लाई मे फाल्ट के कारण चार से पांच घण्टे आपूर्ति बाधित हो रही है।उसके बाद कर्मचारियों के लापरवाही के कारण हर आधे घण्टे पर कटौती हो रही है।जिससे लोग परेशान है और लोगो मे काफी आक्रोश भी है।ग्रामीणों ने अधिकारियों को संज्ञान मे लेकर भीषङ कटौती रोकने की माग किया है।अवर अभियन्ता ई जवाहीर प्रसाद से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन उनका फोन नही उठा।