नकबजनी के आरोप मे फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध त्वरित चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 दिनेश कुमार साहनी मय टीम द्वारा मु0अ0स0 332/2022 धारा 457/380/411 भादवि व मु0अ0स0 347/22 धारा 41/411 भादवि थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्त मनीष उर्फ मुकेश निषाद पुत्र महेन्द्र निवासी कोनी थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को जंगल धूषण से तिकोनिया नंबर 3 नर्सरी जंगल में घुसते ही पुलिया के पास थाना पिपराइच गोरखपुर से दिनांक 17.07.2022 समय 23.39 बजे गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के घर का ताला तोडकर सात सोने का जेवरात , ग्याराह चांदी का जेवरात , लगभग 50000 हजार नगद , सिलाई मशीन , HP गैस , 50 Kg चावल , लगभग दस बर्तन फूल तथा दो तामा का बर्तन व अन्य सामान चोरी कर लेने के संबंध मे
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम –
1- उ0नि0 दिनेश कुमार साहनी - थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
2- उ0नि0 रामचन्द्र राय - थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
3- का0 गोलू यादव - थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
4. का0 गौरव शुक्ला-थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर