पति समेत अन्य घर वालों पर जानलेवा हमले जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सहजनवा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने सोमवार अपने पति-सल्टन, सास-रंभावती देवी तथा ससुर- टेकावन के विरुद्ध घरेलू हिंसा समेत जानलेवा हमले जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराई है । आरोप है कि ससुरालियों ने रात को बुरी तरह मारा-पीटा और लहुलुहान अवस्था में घर से बाहर सीवान में बेहोशी की हालत में छोड़ कर चले गए।
जानकारी के अनुसार-महिला की शादी तकरीबन 6 वर्ष पूर्व संत कबीर नगर जनपद के एक गांव में हुई थी। शुरुआती दौर में सब कुछ ठीक-ठाक था । महिला के दो छोटे बच्चे भी हैं, जो सभी 4 वर्ष से छोटे हैं ।
पति बाहर रहकर पेंट पॉलिश का काम करता है। घर में सास,ससुर,देवर समेत सभी लोग रहते हैं। पति कुछ दिन पहले घर आया तो किसी पड़ोसी ने उसकी पत्नी के चरित्र को लेकर शिकायत किया । फिर क्या था, घर वाले मिल कर उसे मारने-पीटने लगे और हर रोज प्रताड़ना शुरू कर दिया । बीती रात लोगों ने मिलकर उसे घसीट कर सीवान में ले गए और बुरी तरह मारा-पीटा गया । जी नहीं भरा तो उसके हाथ पैर की उंगलियां ईट से कूंच कर लहुलुहान कर दिए । बेहोश की हालत में छोड़ कर चले गए। किसी ने उसके मायके वालों को सूचना दिया मायके वाले पहुंचकर बेटी को घर लाए और घटना की सूचना पुलिस को दिया।
उक्त संदर्भ में चौकी प्रभारी घघसरा विनय कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने जानलेवा हमले जैसी गंभीर धाराओं में पति समेत उसके अन्य परिवार वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।