घर से निकले युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर।/ पिपराइच थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दोस्तों संग घर से निकले युवक का रेलवे ट्रैक पर शव मिला है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी परमजीत (25 वर्षीय) पुत्र मुन्नूलाल अत्यधिक शराब पीता था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ साइकिल से घर से निकला था। देर शाम जब घर वापस न आने पर घरवालों ने काफी खोजबीन की। शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के उनौला दोयम स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने की सूचना मिली। जिसका बयां हाथ कटा एवं सिर पर गहरा चोट का निशान था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।देर सायं तक कोई तहरीर नहीं दिया गया था।अभी तक युवक के मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।परमजीत की शादी तय थी जो कुछ महीनो में होनी थी।मृतक दो भाई में छोटा था बड़ा भाई सऊदी अरब रहता है।पिपराइच थाना प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि देखने से पता चल रहा था की ट्रेन से दुर्घटना में युवक की मृत्यु हुई होगी।