पिपरौली ब्लाक के ग्राम सभा नगवां और तेनुआ में आज जिलाधिकारी द्वारा एवं नामित टीम द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना में चयन के लिए पात्रता देखी
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पिपरौली ब्लॉक के ग्रामसभा नगवां और तेनुआ में आज डीएम द्वारा नामित टीम द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना में चयन के लिए लोगों की पात्रता देखी गई।
सबसे पहले नामित अधिकारियों की टीम नगवां गांव पहुंची। यहां पर मुख्यमंत्री आवास योजना में चयन के लिए कुल 4 लोग पात्रता सूची के अनुसार सही मिले। यह चारो लोग आवास पाने के लिए अधिकारियों को सही दिखे। इसके बाद टीम तेनुआ गांव पहुंची। यहां पर कुल चार लोगों के मकान को देखा गया जिसमे से मात्र एक लोग मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए उपयुक्त मिले। इस दौरान तहसीलदार केशव प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना में चयन के लिए निरीक्षण किया जा रहा है।सरकार की मंशा है कि सबके पास अपना सुरक्षित आवास हो।
इस दौरान तहसीलदार केशव प्रसाद, अभिशांक निगम बीडीओ पिपरौली, सचिव अजय कुमार जायसवाल, भगवान सिंह ग्राम प्रधान, मनेही कुमार कन्नौजिया ग्राम प्रधान, सचिव प्रतिमा सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।