मकान में घुसकर चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अमजद अली द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. साजिद अली पुत्र स्व0 जव्वाद अली निवासी जंगल धूषण टोला हैदरगंज थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर 2. कैलाश चौहान पुत्र नम्मु चौहान निवासी जंगल धुषण ग्राम हैदरगंज थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
वादी के निर्माणाधीन मकान में घुसकर दिनांक 15.08.2022 को टिल्लू मोटर KOEL कम्पनी का , बिजली का तार, ए0सी0 के ताम्बे का पाईप अधिक मात्रा में चोरो द्वारा चोरी कर लेना जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना शाहपुर गोरखपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया
बरामदगी-
एक टुल्लू मोटर व आठ अदद ताम्बे का पाइप
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम-
1.उ0नि0 अमजद अली थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
2.का0 प्रीमत कुशवाहा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
3. का0 अखिलेश यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।