नमस्कार आप देख रहे है
हम भारती न्यूज़
रिपोर्टर सत्य विजय नगर टूंडला से खास खबर
आज दिनांक 10 अगस्त को अंबेडकर पार्क चौराहा नगला झम्मन से नगला बलिया के लिए रोड जाता है इस रोड के किनारे बहुत पुराना सकरा नारा बना हुआ था वह नाला बुरी तरह गंदगी से चौक हो चुका है तथा बरसात होने पर पानी रोड पर बहता है जिस कारण रोड टूट गया है और रोड पर भारी गड्ढे हो गए आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्कूल के बच्चे तो कई बार गिरकर कपड़े भी गंदे हो चुके हैं इस समस्या का समाधान तुरंत कराई जाए ऐसी आपसे अपील करते हैं धन्यवाद