ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
थाना AHT जनपद गोरखपुर दिनांक 23.08.2022
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 23.08.2022 को जनपद गोरखपुर के पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक पुलिस अधीक्षक अपराध की अध्यक्षता में संपन्न की गई । जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी SOP , अनुसंधान एवं अभियोजन, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/ विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, पीड़िता के आवासन, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति की रोकथाम, माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जुनैद बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य के मामले में पारित आदेश के अनुपालन के संबंध में व सीएनसीपी तथा सीसीएल के मामलों में बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करते समय भरे जाने वाले फार्म आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जिला जेल, SSB, न्याय विभाग, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, चिकित्सक, श्रमायुक्त, चाइल्ड लाइन, अभियोजन अधिकारी, यूनिसेफ सदस्य , थाना AHT गोरखपुर व सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।