गलत तरीके से नंबर प्लेट लगा चलने वालों के खिलाफ एसपी ट्रैफिक का चला हंटर
बैंक रोड विजय चौराहे के पास चलाया सघन चेकिंग अभियान
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह आज दल बल के साथ बैंक रोड विजय चौराहा के पास विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर चलने दो पहिया वाहनों के खिलाफ चालान किया गया। कार्रवाई के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी अजय कुमार मौर्य यातायात निरीक्षक मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए एसपी ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर या एक नंबर छुपा कर या नंबर प्लेट को मोड़ पर चलने वालों के खिलाफ आज बैंक रोड विजय चौराहा के पास चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान तीन वाहन चालकों ने गाड़ी के पेपर मौके पर नहीं दिखाएं अगर उनके पेपर नहीं मिलते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि आम जनता से अपील है कि वह अपने वाहन पर नंबर प्लेट को स्पष्ट अक्षरों में आगे पीछे लगाएं और यातायात नियमों का पालन करें।