Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

कौवाबाग बाइपास रोड पर बियर शाप पर फायर करने वाले तीन आरोपी अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Top Post Ad

 कौवाबाग बाइपास रोड पर बियर शाप पर फायर करने वाले तीन आरोपी अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार



हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में  दिनांक 01/08/2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उ0नि0 रामप्रवेश व थाना शाहपुर की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 352/2022 धारा 307 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. नवनीत मिश्रा उर्फ लक्की मिश्रा पुत्र शशिकान्त मिश्रा निवासी सरस्वतीपुरम पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 2. निखिल शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी असुरन थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 3. राजन तिवारी पुत्र स्व0 रामआशीष तिवारी निवासी टाडा थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर को कौवाबाग रेलवे अण्डर पास से समय 11.20 बजे दिनांक 01.08.2022 गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है । 

घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी मुकदमा के द्वारा लिखित तहरीर पर दिनांक 31/07/2022 को समय करीब 9.15 बजे रात्रि को नवनीत मिश्रा उर्फ लक्की मिश्रा s/o शशिकान्त मिश्रा सरसवती पुरम पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर व उसके साथी निखिल शर्मा s/o अनिल शर्मा असुरन थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर मेरे बियर की दुकान पर लक्की मिश्रा बियर मागने लगा जब मैने कहा की कल जो बीयर ले गये उसका पैसा दिजिये तब बियर देगे इस पर निखिल शर्मा ने आज का पैसा दिया और कल का पैसा मागने पर निखिल शर्मा ने उत्तेजित होकर हवा में दो राउन्ड फायर किया उसके बाद एक राउन्ड मेरे उपर जान से मारने के नियत से फायर किया था । विवेचना में प्रकाश के क्रम में राजन तिवारी निवासी टाडा थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर का प्रकाश में आया । जिनके विरूद्ध अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है ।  


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता

1. नवनीत मिश्रा उर्फ लक्की मिश्रा पुत्र शशिकान्त मिश्रा निवासी सरस्वतीपुरम पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 

2. निखिल शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी असुरन थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 

3. राजन तिवारी पुत्र स्व0 रामआशीष तिवारी निवासी टाडा थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर


गिरफ्तारी का स्थान व समय:- 

कौवाबाग रेलवे अण्डर पास, समय 11.20 बजे दिनांक 01.08.2022


अभियुक्त नवनीत मिश्रा के पास से बरामदः

01 अदद मुगेर माडल 32 बोर पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस । 


अभियुक्त राजन तिवारी के पास से बरामदः

एक अदद पिस्टल .32 बोर मुगेर माडल बरामद हुआ जिसके बाडी से मैगजीन निकाल कर देखा गया तो उसमे तीन अदद जिन्दा कारतूस भरे हुए थे जिसके पेदे पर KF 7.65  अंकित है बरामद हुआ तथा पैन्ट के जेब से कुल 03 अदद किपैड मोबाईल( दो सैमसंग तथा एक नोकिया कम्पनी का) तथा उसके द्वारा पीठ पर लिये हुए काले रंग के बैग को खोल कर देखा तो उसमे एक अदद मल्टीपरपज कटर एक अदद टागी आधुनिक माडल,एक अदद चाकू U आकार का आधुनिक माडल काले रंग का तथा एक अदद साधारण चाकू कभर सहित गेरूआ व सफेद रंग का बरामद

अभियुक्त निखिल शर्मा के पास से बरामद-

01 अदद एयर पिस्टल बरामद  


अभियुक्त नवनीत मिश्रा का आपराधिक इतिहासः- 

1. मु0अ0सं0 49/2019 धारा 147,148,149,302 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 

2. मु0अ0सं0 819/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

3. मु0अ0सं0 228/2021 धारा 307,399,401 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 

4. मु0अ0सं0 352/2021 धारा 307 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 

5. मु0अ0सं0 352/22 धारा 307 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर । 

6. 5.मु0अ0सं0 355/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर । 


अभियुक्त राजन तिवारी का आपराधिक इतिहासः-

1. मु0अ0सं0 423/2018 धारा 307 भादवि थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर 

2. मु0अ0सं0 424/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर

3. मु0अ0सं0 246/2018 धारा 307 भादवि थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 

4. मु0अ0सं0 298/2018 धारा 307 भादवि थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 

5. मु0अ0सं0 558/2018 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986 थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 

6. मु0अ0सं0 571/2017 धारा 307 भादवि थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर

7. मु0अ0सं0 580/2018 धारा 39…

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies