हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी के नेतृत्व में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
*
चन्दौसी। आज लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले में अभियान चलाकर मतदाता सूची को आधार नंबर से जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है। इसी के क्रम में आज तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी ने चन्दौसी इंटर कॉलेज से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। तहसीलदार मोनालिसा जौहरी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज एक अगस्त से वोटर लिस्ट को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन नामावली में सम्मलित मतदाताओं से स्वेच्छक रूप आधार नम्बर एकत्रित करने की कार्यवाही एक अगस्त से प्रारंभ की गयी है। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं के आधार नंबर एकत्रित किये जायेंगे 07 व 21 अगस्त को रविवार के दिन विशेष कैम्प दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसलिए सभी बूथ लेवल अधिकारी 01 अगस्त से अपने अपने कार्य मे जुट गए है। वही 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
तहसीलदार ने कई बूथों पर जाकर निरीक्षण भी किया तथा बूथ लेवल अधिकारी को आयोग के निर्देश के क्रम में कार्य करने के निर्देश दिए गए।