हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में की गई बैठक*
जनपद में प्रत्येक घर एवं प्रतिष्ठानों पर फहराए तिरंगा....... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 1 अगस्त 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 13 से 17 अगस्त 2022 के मध्य प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावनाओं को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजगार करना है।
जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने प्रत्येक विभागध्यक्षों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष झंडे का निर्माण के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि झंडों का निर्माण कार्य शीघ्र से शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। ताकि दिनांक 13 तक हर घर एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा दिखाई दे यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
उसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने वितरण की कार्य योजना समय से बनाने के निर्देश दिए। एवं नगर पालिका नगर पंचायत अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि झंडा वितरण का एक माइक्रो प्लान तैयार कर लें। सामाजिक कार्य करने वाले लोगों की सूची तैयार कर ले तथा एक कलस्टर बनाकर झंडों को लगाने की जिम्मेदारी सौंपी जाए। झंडा लगवाने में सद्भावना मित्रों की मदद भी ली जाए। बाजारों में व्यापार मंडल के साथ बैठक कर झंडा वितरण की कार्य योजना बनाकर संबंधित विभाग को प्रेषित करें।
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की ग्राम पंचायतों में भी क्लस्टर चिन्हित करें। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने कार्यालय की छोटी से छोटी इकाई की सूची तैयार कर कार्य योजना बनाएं और 9 अगस्त तक इस कार्य योजना को संबंधित अधिकारी को प्रेषित करें। झंडों का ब्लॉक स्तर एवं तहसील स्तर पर स्टॉक किया जाए। तथा 500 - 500 के बंडल बनाकर का रखा जाए। और उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित कर की दिनांक 4 अगस्त तक कार्य योजना संबंधित अधिकारी को प्रेषित की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान, संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, डीसी एन आर एल एम रामायण सिंह, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, समाज सेविका संगीता भार्गव एवं ममता राजपूत सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।