हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर थाना बहजोई में सुनी जन शिकायतें*
संभल (बहजोई) 27 अगस्त 2022
उ0प्र0 शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में माह अगस्त के चौथे शनिवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने थाना बहजोई में थाना दिवस पर आये जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित को दिये। एवं शिकायत के निस्तारण के बारे में दूरभाष पर बात करके शिकायतकर्ता से फीडबैक प्राप्त की।
थाना समाधान दिवस पर 7 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 4 शिकायतों का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल निस्तारण किया गया। एवं शेष शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में भूमि से संबंधित विवाद, चोरी के मामले, पारिवारिक झगड़े आदि से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों का राजस्व व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौका पर मुआयना कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष्य को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। तथा उनसे अच्छा व्यवहार बरतें। इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों पर थाना सामाधान दिवस का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुनकर यथासम्भव निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बहजोई, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, थानाध्यक्ष बहजोई, क्षेत्र के लेखपाल एवं कानूनगो सहित शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।