Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

पनियरा क्षेत्रांतर्गत रुदलापुर ग्राम में हुई सनसनीखेज हत्या का हुआ खुलासा

 पनियरा क्षेत्रांतर्गत रुदलापुर ग्राम में हुई सनसनीखेज हत्या का हुआ खुलासा


हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव



महराजगंज/ पनियरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुदलापुर में एक ही परिवार के दो सदस्य मां और बेटी पर धारदार हथियार से हमला किया जिससे मौके पर ही पुत्री की मौत हो गई तथा माता रिंकी मद्धेशिया गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है उपरोक्त घटना की सूचना जनपद के आपातकालीन नंबर डायल 112 द्वारा दी गई थी थाना स्थानिय को दी गई जिस पर जनपद के समस्त उच्चाधिकारी एवं थाना स्थानीय पुलिस द्वारा तुरंत घटना पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया तथा पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा घटना का सफल अनावरण करने हेतु पुलिस की पांच टीमें लगाई गई ।

गिरफ्तारी विवरण- थानाध्यक्ष पनियरा सत्यप्रकाश सिंह मय हमराह चौकी प्रभारी मुजरी अरूण कुमार सिंह तथा एसओजी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह मय टीम के चौरी तिराहें मौजूद थे, कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम रुद्रलापुर में जो घटना घटी है उसे संबंधित अभियुक्त संजय मद्धेशिया तथा मंजीत कुमार महतो घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर के साथ कर करमहिया से चौरी होते हुए गीड़ा को जाने वाले हैं। मुखबिर की बात पर विश्वास कर मुखबिर को साथ लेकर बताए हुए स्थान का पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को चौरी तिराहे पर ही धेर-धार कर सुबह समय करीब 07.40 बजे पकड़ लिया गया। अभियुक्त गणों की शिनाख्त कर जामा तलाशी ली गई। जामा तलाशी के दौरान घटना मे प्रयुक्त 3 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद मोटरसाइकिल पल्सर एवं अभियुक्तगण की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया।

पूछताछ विवरण- अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त संजय कुमार मद्धेशिया द्वारा बताया गया कि रिंकी मद्धेशिया मेरी पूर्व पत्नी है। अभियुक्त संजय मद्धेशिया पुत्र केशव मद्धेशिया सा0 रूद्रापुर थाना पनियरा जनपद महराजगंज उम्र 42 वर्ष पूछने पर बता रहा है कि साहब मेरी पत्नी रिंकी मद्धेशिया तथा लड़की काजल मद्धेशिया मुझसे स्वछंद होकर मेरे घर ग्राम रूदलापुर थाना पनियरा मे मेरे पिता के मकान मे आकर कब्जा कर के रहने लगी तथा मेरे पिता के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने लगी जिससे मै उस मकान मे नहीं रह पाता था । मै विदेश में नौकरी करने लगा । उसी दौरान उसने कोर्ट से भी उसने हर्जा खर्चा का दावा किया था। मै उसे कई बार समझाया था कि तुम मेरा धन व धर्म नष्ट न करो नही तो तुम्हे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। किन्तु वह नही मानी गांव के लोग भी मुझे मेरे परिवार का भला बुरा मुझे बताते थे। इन चीजो से तंग आकर मैने अपने साथी मंजीत महतो के साथ इसको रास्ते से हटा देने की योजना बनायी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies